Advertisement
भगोड़े Amritpal Singh के करीब तक पहुंची पुलिस, खोज निकाली कार
भगोड़े घोषित किए गए Amritpal Singh के पीछे पुलिस पड़ी हुआ है। Waris Punjab De के प्रमुख अमृतपाल को पंजाब पुलिस शहर शहर ढूंढ रही है। अभी तक अमृतपाल सिंह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि Punjab Police ने अब उसकी गाड़ी को बरामद कर लिया है। जालंधर जिले में अमृतपाल के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि जालंधर से कथित तौर पर इसी कार के जरिए अमृतपाल सिंह भाग रहा था, जिसे बाद में उसे शकोट में छोड़कर वो फरार हो गया। पुलिस पीछे करते हुए अब गाड़ी तक पहुंची है, लेकिन अमृतपाल सिंह का कोई अता-पता नहीं है। पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह की तलाश की जा रही है। जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि वह अब भगोड़ा है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
अमृतपाल का कथित फाइनेंसर गिरफ्तार
हालांकि उधर, अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर को गिरफ्तार किया गया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमृतपाल के कथित सलाहकार और फाइनेंसर को दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को पुलिस ने पकड़ा है।
अमृतपाल के करीब 78 समर्थक अब तक गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की मानें तो अभी तक इस मामले में करीब 78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अमृतपाल सिंह के 6 से 7 बंदूकधारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब में हालात ना बिगड़ें, इसके मद्देनजर कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और राज्य में इंटरनेट-एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई है। पंजाब सरकार ने बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक निलंबित कर दी हैं।
यह भी पढे़ं: PFI के खिलाफ NIA की चार्जशीट- सरकार को गिराकर शरिया लागू करने की थी तैयारी