Advertisement
पब्लिश्ड Nov 21, 2024 at 11:55 AM IST

AR Rahman ने Saira Banu से Divorce के ऐलान के बाद फैन्स से क्या गुजारिश की? | Emotional Strain

AR Rahman: ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानू से तलाक ले रहे हैं. उन्होंने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की जिससे उनके फैंस और संगीत प्रेमियों के बीच हलचल मच गई है.सायरा बानू और रहमान की शादी 1995 में हुई थी, और दोनों ने अपने जीवन के 29 साल एक-दूसरे के साथ बिताए। इस घोषणा के बाद, उन्होंने सभी से उनकी निजता का सम्मान करने की बात कही है. लेकिन क्या कारण रहे जो रहमान शादी के इतने साल बाद सायरा बानू से तलाक ले रहे हैं.

Follow :  
×

Share