Advertisement
पब्लिश्ड May 1, 2024 at 5:56 PM IST
Morena में हार जाएगी Congress ? | Kamal Nath | MP Lok Sabha Elections
लोकसभा चुनावों को लेकर वैसे तो हर पार्टी, हर नेता और हर सीट के बारे में R Bharat पर विस्तार से चर्चा हो रही है. चुनावों में हर पल बदलती तस्वीर को रिपब्लिक भारत पर दिखाया जा रहा है. लेकिन इन सब से इतर एक वोटर के मन में क्या चल रहा है, क्षेत्र विशेष के मतदाता अपने नेता के बारे में क्या सोचते हैं, इस बारे में जानने के लिए R Bharat की टीम देशभर में दौरा कर रही है. इस कड़ी में हम आपको एमपी के मुरैना लोकसभा सीट के मतदाताओं और वहां चल रही चुनावी हलचल से रू-ब-रू करवा रहे हैं.