Advertisement
पब्लिश्ड Apr 8, 2024 at 10:48 AM IST
Assam की Special कोकराझार सीट पर क्यों हैं BJP- Congress का Special Focus? Lok Sabha Election 2024
असम की कोकराझार सीट पर बोडो समुदाय का बाहुल्य है. इस सीट की राजनीति बोडो बनाम नॉन बोडो के बीच चलती आ रही है. यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. यहां पहली बार 2014 के चुनाव में नॉन बोडो सांसद बना है. बोडो समुदाय के वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2016 के विधानसभा चुनावों में यहां की 10 में 8 विधासभा सीटों पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.