Advertisement
पब्लिश्ड Apr 19, 2024 at 2:54 PM IST

Delhi में इस सीट से होने वाली है रोचक मुकाबला, Manoj Tiwari को चुनौती दे रहे Kanhaiya kumar

north east delhi lok sabha seat : द‍िल्‍ली की उत्तर पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी के ट‍िकट से मनोज त‍िवारी सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में मनोज त‍िवारी ने द‍िल्‍ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस कैंड‍िडेट शीला दीक्षित को बुरी तरह हराया था. तीसरे स्‍थान पर आम आदमी पार्टी के द‍िलीप पांडे रहे थे. 

Follow :  
×

Share