Advertisement
पब्लिश्ड Jun 5, 2024 at 5:01 PM IST

Lok Sabah Election Result: Lalan Singh का प्लेन उड़ा कर लाए Rudy, क्या बात हुई अंदर | R Bharat

लोकसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. NDA गठबंधन को 291 सीटें मिली हैं. तो वहीं INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. इन नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी लगातार तीसरी बार बनी है. हांलाकि बीजेपी को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला लेकिन जब विपक्ष के पूरे इंडिया गठबंधन की 20 पार्टियों ने मिलकर 234 सीटें जीती हैं, तब बीजेपी ने अकेले अब तक के सामने आए नतीजों में 240 सीटें जीती हैं.
 

Follow :  
×

Share