Advertisement
पब्लिश्ड May 2, 2024 at 3:51 PM IST

Lakhimpur Election Results : लखीमपुर खीरी की8 सीटों पर बीजेपी का क्या हाल

लोकसभा चुनावों को लेकर वैसे तो हर पार्टी, हर नेता और हर सीट के बारे में R Bharat पर विस्तार से चर्चा हो रही है. चुनावों में हर पल बदलती तस्वीर को रिपब्लिक भारत पर दिखाया जा रहा है. लेकिन इन सब से इतर एक वोटर के मन में क्या चल रहा है, क्षेत्र विशेष के मतदाता अपने नेता के बारे में क्या सोचते हैं, इस बारे में जानने के लिए R Bharat की टीम देशभर में दौरा कर रही है. इस कड़ी में हम आपको लखीमपुर लोकसभा सीट  के मतदाताओं और वहां चल रही चुनावी हलचल से रू-ब-रू करवा रहे हैं. 

Follow :  
×

Share