Advertisement
पब्लिश्ड May 30, 2024 at 2:30 PM IST
'खटाखट' 400 पार करेंगे, फटाफट Rahul भैया और Akhilesh यहां से निकलेंगे', Madhavi Lata ने ये क्या कहा?
वाराणसी पहुंचीं हैदराबाद से BJP उम्मीदवार माधवी लता ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'खटाखट' मोदी जी 400 पार करेंगे और ये लोग 'फटाफट' यहां से निकलेंगे' उन्होंने कहा, 'ओवैसी का दर्द क्या है समझ में नहीं आता है। 'इस बार हम हैदराबाद लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए हमे कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े'