Advertisement
पब्लिश्ड May 9, 2024 at 3:39 PM IST
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: ओवैसी क्यों बोले मोदी कुछ भी कर सकते हैं?
लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में खास है, हर राज्य की अपनी एक राजनीतिक सियासत है। इन्हीं सियासत के बीच हैदराबाद का चुनावी दंगल बेहद खास होता जा रहा है, क्योंकि इस बार ओवैसी को बीजेपी की तरफ से टक्कर देंगी माधवी लता, जिसकी ललकार आप लोगों ने सोशल मीडिया पर जरूर सुनी होंगी। R Bharat ने ओवैसी से खास बातीत की, जिसमें ओवैसी बेबाक अंजाज में जवाब देते नजर आएं औऱ उन्होंने माधवी को लेकर भी कुछ कहा, ये जानने के लिए देंखे रिपब्लिक भारत का ये खास वीडियो।