Advertisement
VIDEO: अखिलेश यादव का विवादित बयान, BJP की सोशल मीडिया सेल को बताया 'आतंकवादी'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवदी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित की। लेकिन चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियां कहां एक दूसरे पर वार करने से चूकने वाली हैं।
लेकिन अखिलेश यादव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल को "इंटरनेट आतंकवादी" करार दिया है। मीडिया से बात करते हुए, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने 'बीजेपी के इंटरनेट आतंकवादियों' के खिलाफ गुंडागर्दी वाली भाषा प्रयोग करने को लेकर जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर बीजेपी के इंटरनेट आतंकवादियों के खिलाफ जांच की मांग करता हूं, क्योंकि वे जिस बेईमानी से भाषा का इस्तेमाल करते हैं। और हम नहीं चाहते कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल हो।"
इसके अलावा, सपा प्रमुख ने अपने वादों पर खरा न उतरने के लिए सरकार पर हमला किया।
उन्होंने कहा, "बीजेपी से सावधान रहें, यह पहली सरकार है जो वादों पर काम नहीं करती है, लेकिन इसके ठीक विपरीत है।"
वहीं उन्होंने आगे कहा कि बाराबंकी में होलिका दहन के दिन सपा और बसपा के अध्यक्ष की तस्वीरें जलाई गईं। यह कैसा समाजवाद है। उन्होंने कहा होली के बाद अब लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व शुरू होने जा रहा है । हम देश को एक नई दिशा देने का संकल्प लेते हैं । सपा और बसपा के गठबंधन को जनता पूरा समर्थन देगी। आज भाजपा से कोई पूछने वाला नहीं है कि अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन वो वादे कहां गुम हो गए ।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से होली दहन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अखिलेश और मायावती की तस्वीर जलाने वाली फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा, "
बाराबंकी के इस ‘होलिका दहन’ का संदेश स्पष्ट है: दलित व पिछड़े समाज को भाजपा काल में वैसे ही दबाया-जलाया जाएगा जैसा सदियों से हुआ है। "