Advertisement
पब्लिश्ड Jun 4, 2024 at 2:49 PM IST

Election 2024 Result: 'पूरा देश चाहता है कि Hyderabad सीट BJP की बन जाए' Madhavi Lata

Madhavi Lata on Lok Sabha Election results 2024: हैदराबाद से BJP उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, 'पूरा देश चाहता है कि Hyderabad सीट BJP की बन जाए' लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर देश की धड़कनें तेज हैं। मैराथन मतदान के समापन के बाद आज 4 जून को नतीजे आ रहे हैं। देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं। केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 272 सीटों की जरूरत रहेगी। 2019 में बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीती थीं, जबकि उसके नेतृत्व वाले NDA 91 को 354 सीटें हासिल सीटें हासिल हुईं।

Follow :  
×

Share