Advertisement
शाम 6:30 बजे से पहले खाना खाने से जिंदगी में क्या हो सकता है बदलाव? अक्षय कुमार ने बताया
अक्षय कुमार ने Republic Plenary Summit 2025 के थीम 'Limitless India' पर बात करते हुए देशवासियों को खास सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे हासिल करने की कुंजी स्वास्थ्य है, क्योंकि सिर्फ एक "स्वस्थ भारत" ही वाकई असीमित हो सकता है। उन्होंने अपनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह की दिनचर्या का जिक्र किया और बताया कि बेहतर जीवनशैली अपनाना कितना जरूरी है "मैं एक घंटे पहले आ गया था और सबको ध्यान से सुन रहा था। सभी ने आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की, लेकिन मेरा मानना है कि भारत को वाकई असीमित बनाना है तो सबसे जरूरी चीज़ स्वास्थ्य है। हम बड़े-बड़े एयरपोर्ट बना रहे हैं। बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में भव्य और सुंदर एयरपोर्ट हैं, लेकिन लोग ठीक से चल भी नहीं पा रहे। अगर हमें एक असीमित भारत बनाना है, तो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ स्वास्थ्य है," अक्षय कुमार ने कहा। उन्होंने नई दिल्ली के भारत मंडपम में Republic Media Network के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ मंच साझा किया।