Advertisement
भगवान राम और राम मंदिर के संघर्ष पर कॉमिक्स लॉन्च, आसान भाषा में बताया गया इतिहास
Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है। इस दिव्य आयोजन से पहले भगवान राम और उनके जीवन से जुड़ा एक कॉमिस्क आया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि 2 महीने पहले अमित वाष्णेय उनके पास आए और बताया कि वो रामजी और रामजी के मंदिर के संघर्ष की कथा को जन सामान्य तक, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी समझ सकें ऐसे कॉमिक्स मैं बनाना चाहता हूं। वो बनाकर लाए, मुझे पसंद आया। संघ के वरिष्ठ लोगों के साथ चर्चा हुई और कोशिश की गई कि जितना निर्दोष हो सके निर्दोष हो। अब इसका प्रकाशन हो रहा है, मुझे लग रहा है कि यह बहुत आनंद का पल है। इसकी गंभीर सामग्री को भी ऐसे रखा गया है जिससे वो रोचक लगे। साथ ही चित्रों का भी बखूबी से इस्तेमाल किया गया है जो विषय को समझने में मदद करती हैं।