अपडेटेड 17 July 2021 at 16:19 IST

World Emoji Day : Facebook ने दिया यूजर्स को तोहफा, लॉन्च किया साउंड इमोजी, ऐसे करें यूज

फेसबुक ने अपने यूजर को एक तोहफा दिया है। इस तोहफे का नाम 'साउंडमोजीज' है।  

pc : FB.COM/NEWS | Image: self

आज पुरे देश और दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है। वहीं इस ख़ुशी के मौके पर अब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म  फेसबुक ने अपने यूजर को एक तोहफा दिया है। इस तोहफे का नाम 'साउंडमोजीज' है।  इस नए इमोजी को फेसबुक ने आज ही लॉन्च किया हैं।  
वहीं इस 'साउंडमोजीज' के खासियत की बात करें तो यह एक बोलने वाला इमोजी हैं। कंपनी ने इसे फैसबुक मैसेंजर के लिए बनाया है। इससे यूजर्स को एक नए-पन के साथ बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा।  जिससे वह और चैट को इंटरस्टिंग बना सकते हैं। फेसबुक पहली कंपनी है जो साउंड वाले इमोजी लेकर आई है. 


ये इमोजी होंगे खास
आपको बता दें कि, फेसबुक ये दावा करती है की  यह इमोजी यूजर के लिए काफी बेहतर होगा। इस इमोजी में एक साउंड क्लिप के साथ मैसेज भेज सकेंगे। इसमें यूजर्स को कई तरह के ऑप्शंस दिए जाएगें। इन इमोजी में क्लैपिंग, क्रिकेट, ड्रमरोल जैसे कई साउंडमोजीज है।  

इस मोके पर फेसबुक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट लोरिडाना ने कहा कि, अब जो बात आप शब्दों या लिख कर नहीं कर पते उसे इमोजी के जरिये कह सकते है।यूजर्स  को साउंड चेंज करने का भी विकल्प दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़े : VIDEO: दिलीप कुमार को याद कर रो पड़े धर्मेंद्र, कहा- 'उनसे बढ़कर कोई नहीं'

फेसबुक मैसेंजर में साउंडमोजीज यूज करने के लिए सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर एप को खोलें उसके बाद किसी इंसान के साथ भी चैट को ओपन करें जिसमें स्माइल फेस आ रहा होगा उस पर क्लिक करें और वहा एक ऑप्शन आएगा एक्सप्रेशन मेन्यू  के नाम से उसे ओपन करें इसके बाद लाउड स्पीकर के आइकन को ओपन करें और सेंड करने से उसका पहले प्रीव्यू कर लें और जिस व्यक्ति को भेजना है उसे भेज दें। 

इसे भी पढ़े : यामी गौतम बनीं हिमाचल सरकार की पहल का चेहरा; 'बच्चों का सहारा, फोन हमारा' को लेकर फैंस से की अपील

इसे भी पढ़े : चंकी पांडे ने अपनी मां के लिए लिखा इमोशनल नोट, बचपन के दिनों को किया याद

इसे भी पढ़े : मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता की फिल्म 'DIAL 100' का मोशन पोस्टर आया सामने, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


 

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 17 July 2021 at 16:18 IST