अपडेटेड 18 August 2025 at 19:46 IST

क्या ऑफिस में लोग बार बार डेस्कटॉप पर आपकी WhatsApp चैट देखते हैं? बस 1 मिनट में जोड़े ये एक्सटेंशन, ब्लर कर देगा सारे मैसेज

क्या आपको बता है व्हाट्सऐप वेब पर मैसेज को छिपाने के लिए एक आसान तरीका है। गूगल क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप अपने मैसेज को सुरक्षित रख सकते हैं। ये आप खुद कर सकते हैं बहुत ही आसान है।

व्हाट्सऐप वेब प्राइवेसी एक्सटेंशन | Image: @wawebsender

Privacy Extension For WhatsApp Web: व्हाट्सऐप पर काम करते वक्त अक्सर हमें टेंशन रहती है कहीं कोई हमारी पर्सनल चैट्स तो नहीं पढ़ लेगा। कई बार ऑफिस में हमारे आसपास बैठे लोग हमारे लैपटॉप में ताक-झांक करके हमारे मैसेज पढ़ लेते हैं। इससे बचने के लिए आप एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन की मदद ले सकते हैं। और ये सच में बहुत आसान है आप खुद इसे सिर्फ एक मिनट के अंदर कर सकते हैं। 

गूगल क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग कैसे करें? 

गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सऐप वेब मैसेज को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ ही स्टेप फॉलो करने होंगे। तो जानते हैं:  

  1. गूगल क्रोम पर Privacy Extension for WhatsApp web सर्च करें। 
  2. एक्सटेंशन पेज पर जाएं और Add to Chrome पर क्लिक करें।
  3. पॉप-अप में Add extension पर क्लिक करें।
  4. अब एक्सटेंशन क्रोम में जुड़ जाएगा।  

अब बस ऊपर दिख रहे extension पर क्लिक करें और क्या छिपाना है उसे ऑन करें।  

एक्सटेंशन को मैनेज कैसे करें? 

एक्सटेंशन को मैनेज करने के लिए आपको क्रोम पर सर्च बार के राइट साइड में आ रहे एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करना होगा। फिर प्राइवेसी एक्सटेंशन फॉर व्हाट्सऐप वेब पर क्लिक करें। अब यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आप क्या-क्या छिपाना चाहते हैं, उसके सामने आ रहे टॉगल पर क्लिक करके उसे ऑन कर दें।

उदाहरण के लिए अगर आप प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन के टॉगल को ऑन कर दें। अब जब आप लैपटॉप पर व्हाट्सऐप ओपन करेंगे तो वह सारे ऑप्शन ब्लर हो जाएंगे जिन्हें आपने छिपाया है। 

प्राइवेसी एक्सटेंशन के फीचर्स

प्राइवेसी एक्सटेंशन फॉर व्हाट्सऐप वेब कई उपयोगी फीचर्स के साथ आता है:

  • मैसेज छिपाना: आप अपने मैसेज को छिपा सकते हैं और उन्हें सिर्फ अपने लिए दिखा सकते हैं।
  • प्रोफाइल फोटो छिपाना: आप अपने प्रोफाइल फोटो को छिपा सकते हैं और अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हैं। 
  • लास्ट सीन छिपाना: आप अपने लास्ट सीन को छिपा सकते हैं और अपनी ऑनलाइन गतिविधियों को सुरक्षित रख सकते हैं। 

व्हाट्सऐप वेब पर मैसेज को छिपाने के लिए गूगल क्रोम एक्सटेंशन एक उपयोगी टूल है। इससे आप अपने मैसेज को सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को बनाए रख सकते हैं। तो देर किस बात की, तुरंत अभी एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सऐप वेब मैसेज को सुरक्षित कर लें।  

यह भी पढ़ें : पुतिन ने PM मोदी को लगाया फोन, ट्रंप के साथ हुई बैठक की दी जानकारी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 19:46 IST