अपडेटेड 18 September 2021 at 13:40 IST

WhatsApp पर चैटिंग अब होगी और भी मजेदार, इमेज को स्टिकर्स में कर सकेंगे चेंज

जल्द ही WhatsApp पर आप अपनी फोटो को स्टिकर (WhatsApp Image to Stickers) में बदल सकते हैं।

IMAGE: UNSPLASH | Image: self

WhatsApp अब चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए नए फीचर (WhatsApp new feature) पर काम कर रहा है। जल्द ही WhatsApp ये नया फीचर आपके सामने लेकर आएगा, इसके जरिए आप अपनी फोटो को स्टिकर (WhatsApp Image to Stickers) में बदल सकते हैं। अब तक यूजर्स को इसके लिए थर्ड पार्टी एप का उपयोग करना पड़ता था। WhatsApp का ये नया फीचर आप भविष्य में बीटा अपडेट कर उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल ये फीचर WhatsApp एंड्रॉइड (WhatsApp Android) और आईओएस जैसे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर रहा है। 


16 सितंबर 2021 को प्रकाशित WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा 2.2137.3 में नया व्हाट्सएप इमेज कन्वर्जन फीचर देखा गया था। इसका मतलब है कि फीचर को व्हाट्सएप वेब क्लाइंट के लिए विकसित किया जा रहा है। जब फीचर बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा, तो टेस्टर्स को कैप्टन बार के बगल में एक नया स्टिकर आइकन दिखाई देगा। नए स्टिकर आइकन सलेक्ट करने पर भेजी जा रही इमेज स्टिकर के रूप में भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Android 12: एंड्राइड 12 दे रहा यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस, अब नए तरीके के साथ बदला जा सकेगा फोन बैकग्राउंड

जैसे ही यह फीचर रोल आउट होगा, यह बहुत उपयोगी साबित होगा। इस फीचर के जरिए यूजर तुरंत एक इमेज को स्टिकर में बदल सकता है। उपयोगकर्ता पहले थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग करके ऐसा करते थे। अन्य WhatsApp सुविधाओं की तरह, WhatsApp इमेज चेंज ण Android और iOS उपकरणों पर भी उपलब्ध हो सकता है। व्हाट्सएप ने अपने वेब क्लाइंट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों पर एक समान अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है।

व्हाट्सएप स्टिकर प्लेटफॉर्म पर बहुत लोकप्रिय हैं। इन-एप स्टिकर लाइब्रेरी का उपयोग करके, उपयोगकर्ता अपने संग्रह में नए स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने परिवार और दोस्तों को भेज सकते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप ने मनी हीस्ट से प्रेरित स्टिकर पैक भी पेश किया था। जिसे मनी हीस्ट के पांचवें सीजन के साथ लॉन्च किया गया है। 

WhatsApp iOS बीटा ने पेश किया नया वीडियो कंट्रोल फीचर

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नए वीडियो कंट्रोल पर काम कर सकता है। आईओएस 2.21.190.11 अपडेट के साथ व्हाट्सएप मैसेंजर बीटा में इस फीचर को देखा गया है।  यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को आईओएस पर वीडियो भेजने से पहले म्यूट करने और वीडियो के आकार और अवधि को भी देखने की अनुमति देगा। एक नया डिजाइन किया गया टॉगल भी दिखाई देगा, जो उपयोगकर्ताओं के वीडियो को GIF में बदलने की अनुमति देगा। 17 सितंबर 2021 से यह फीचर iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। 

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, जानें कैसे करेगा ये पेमेंट फीचर काम

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने जारी किया सबसे जरूरी फीचर 'end-to-end Encryption', अब चैट लीक होने का डर हुआ खत्म

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 18 September 2021 at 13:34 IST