अपडेटेड 16 August 2025 at 14:51 IST
Mobile Phone Settings: सिक्योरिटी की चाबी आपके हाथ में है! जानें अपने फोन के वो 4 सेटिंग्स जो रखेंगी डेटा सेफ
Mobile Phone Settings: क्या आपके फोन में सेव हैं बैंकिंग डिटेल्स, पर्सनल जानकारी और प्राइवेट फोटोज? अगर हां, तो जरा सतर्क हो जाइए। आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी निजी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर आपकी पर्सनल जानकारी फोन में स्टोर है, तो उसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में फोन के कुछ सेटिंग्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Mobile Phone Settings: आज के दौर में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है और लोग इसके बिना एक दिन भी नहीं निकाल पाते हैं। फोन में हमारी पर्सनल चैट्स, बैंक डिटेल्स और प्राइवेट फोटोज तक सेव रहती हैं। ऐसे में अगर फोन खो जाए या गलत हाथों में चला जाए, तो यह किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता है। छोटे से इस डिवाइस में हमारी जिंदगी की ढेर सारी निजी जानकारियां होती हैं, जिन्हें सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। खासकर आज जब हैकर्स काफी एक्टिव हो गए हैं और ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई बार सिर्फ एक गलत क्लिक या लिंक खोलने से आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा को मजबूत बनाएं। आइए इस लेख में आपको 5 सेटिंग्स के बारे में बताएंगे। जिसे आप अपने फोन में ऑन कर लें और अपनी सभी चीजों को सुरक्षित रखें।
अनचाहे ऐप्स को न दें फालतू परमिशन, वरना हो सकता है नुकसान
जब भी हम कोई नया ऐप फोन में इंस्टॉल करते हैं तो अक्सर बिना सोचे-समझे उसे कैमरा, माइक, कॉन्टैक्ट्स और लोकेशन जैसी परमिशन दे देते हैं। लेकिन यही लापरवाही आपकी पर्सनल जानकारी को खतरे में डाल सकती है। कई बार ये ऐप्स बैकग्राउंड में आपकी जानकारी चुपचाप एक्सेस करते रहते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है।
इसलिए जरूरी है कि आप फोन की सेटिंग्स में जाकर उन ऐप्स की परमिशन चेक करें और जो जरूरी नहीं हैं, उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दें।
फोन की लोकेशन हमेशा ऑन रखना पड़ सकता है भारी
अगर आपके मोबाइल की लोकेशन सर्विस हर समय चालू रहती है, तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। कई थर्ड पार्टी ऐप्स इसका फायदा उठाकर आपकी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए आप अपने लोकेशन को हर समय ऑन न रखें। जब जरूरत हो, तभी इसे ऑन करें, ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित बनी रहे।
सोशल मीडिया की एक्टिविटी ट्रैकिंग को करें बंद
सोशल मीडिया ऐप्स अक्सर आपकी सर्च हिस्ट्री और ऐप इस्तेमाल करने का तरीका लगातार ट्रैक करते रहते हैं। इससे न सिर्फ आपकी प्राइवेसी पर असर पड़ता है, बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी लीक होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Aadhaar Card Mobile Number Change: सारे झंझट खत्म, अब आसानी से कर सकेंगे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट; जानिए पूरा प्रोसेस
इससे बचने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- अपने Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं।
- वहां ‘Data & Privacy’ सेक्शन खोलें।
- फिर ‘Web & App Activity’ ऑप्शन को ढूंढें और उसे ऑफ कर दें।
फ्री वाई-फाई का न करें इस्तेमाल
एयरपोर्ट, मॉल या कैफे जैसी जगहों पर मिलने वाला फ्री वाई-फाई भले ही हमारे लिए सुविधाजनक रहता है, लेकिन यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है। कई बार लोग बिना सोचे-समझे ऐसे पब्लिक नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते हैं। ध्यान रखें, पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग से जुड़ी कोई जानकारी शेयर करना
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 14:51 IST