अपडेटेड 19 March 2025 at 11:09 IST
Sunita Williams: एक-एक पल मुश्किल... सुनीता के सफर का वो 7 मिनट जब थम गईं दुनिया की सांसे, क्यों याद आने लगी कल्पना चावला?
Sunita Williams: सुनिता विलियम्स की वापसी के दौरान 7 मिनट का वो पल था, जब सबकी सांसें थम गई और भारत की शान कल्पना चावला की आ गई याद।
Sunita Williams and Kalpna Chawla: भारतीय मूल की NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की 9 महीने के बाद 19 मार्च 2025 को वापसी हो गई है। क्रू-9 के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। हालांकि, लैंडिंग के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था, जब दुनियाभर की सांसें कुछ पल के लिए बिल्कुल थम गई थी। इस 7 मिनट के वक्त में भारत की शेरनी कल्पना चावला की याद आने लगी। दरअसल, स्पेस से जब ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था, तो करीब 7 मिनट के लिए इससे संपर्क छूट गया और फिर कल्पना चावला के साथ हुए उस हादसे की झलकियां सबके दिमाग को छूकर निकली, जब आसमान का मंजर देख करोड़ों भारतीयों का दिल रोया था।
सुनीता विलियम्स जब लैंड करने के लिए पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश की, तो हर भारतीयों के दिल से बस एक ही प्रार्थना और एक हीव दुआ निकल ही थी, कि जो कल्पना चावला के साथ हुआ था, वो फिर से ना हो। वहीं जब सुनीता सकुशल पृथ्वी पर लैंड कर गई, तो मन में एक ख्याल आया कि काश उस वक्त कल्पना चावला का यान भी लैंड कर जाता। अगर ऐसा हो पाता, तो गौरवशाली भारत की वो बेटी आज भी क्षितिज पर होती।
NASA का वो मिशन बना कल्पना चावला का आखिरी मिशन
ये कहानी करीब 22 साल पुरानी है, जब भारत के हरियाणा की कल्पना चावला NASA के एक स्पेस मिशन STS-107 पर थी। 16 दिन स्पेस में बिताने के बाद कल्पना चावला 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया स्पेसक्राफ्ट से वापस पृथ्वी लौट रही थीं। वापसी के दौरान स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने की वजह से भीषण हादसे में कल्पना चावला और उनके क्रू की जान चली गई।
लैंडिंग से महज 16 मिनट पहले कल्पना चावला को मौत ने छुआ
हैरानी की बात ये है कि स्पेस से कोलंबिया स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में आ चुका था। और पृथ्वी पर लैंड करने से केवल 16 मिनट दूर था, लेकिन तभी स्पेसक्राफ्ट में आई दिक्कत की वजह से हरियाणा की बेटी कल्पना चावला मौत की आगोश में चली गई। कहा जाता है कि स्पेसक्राफ्ट के बाएं पंख में कुछ दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई। आसमान में मौत का ये मंजर देख सभी भारतीयों का दिल रोया था।
स्पेसक्राफ्ट के बाएं विंग में छेद होने की वजह से बाहर की गैसें अंतरिक्ष यान में तेजी से भरने लगी। गैस भरने की वजह से सेंसर ने काम करना बंद कर दिया। और इस तरह कल्पना चावला के लौटने की उम्मीद अधूरी रह गई।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 11:09 IST