अपडेटेड 22 January 2025 at 23:09 IST

Jio के ग्राहकों की संख्या में गिरावट थमी, नवंबर में 12.1 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जुड़े: ट्राई आंकड़ा

रिलायंस जियो ने नवंबर में 12.1 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े। इससे उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 46.12 करोड़ हो गई है।

Reliance Jio | Image: Reuters

रिलायंस जियो ने नवंबर में 12.1 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े। इससे उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 46.12 करोड़ हो गई है। वहीं भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहकों की संख्या कम हुई है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जियो ने पिछले चार महीनों की गिरावट को रोकते हुए नवंबर में अपने मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 46.12 करोड़ तक कर लिया।

भारती एयरटेल ने नवंबर में 11.4 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए, जबकि इसके मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या घटकर 38.4 करोड़ रह गई।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को भी ग्राहकों का नुकसान हुआ। उसके मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या नवंबर में 15 लाख घटकर 20.8 करोड़ रह गई।

पिछले कुछ महीनों में निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा शुल्क दरों में वृद्धि और सिम एकीकरण से ग्राहक बढ़ोतरी का लाभ उठा रही बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या नवंबर में घट गई।

आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के दौरान बीएसएनएल के वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 3.4 लाख घटकर 9.20 करोड़ रही।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 23:09 IST