अपडेटेड 11 March 2025 at 20:42 IST
Airtel ने एलन मस्क से मिलाया हाथ, स्टारलिंक की भारत में होगी एंट्री; अब इंटरनेट की बेतहासा बढ़ेगी स्पीड
एलन मस्क का SpaceX आखिरकार भारत में एंट्री लेने जा रहा है। स्पेसएक्स और एयरटेल के बीच पार्टनरशिप हुई है, जिसके तहत स्टारलिंक की सेवा भारत में शुरू होगी।
एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक आखिरकार भारत में एंट्री मारने वाली है। बता दें, स्टारलिंक लीगल तौर पर भारत में अपनी सर्विस शुरू करने जा रहा है। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। एयरटेल और स्पेसएक्स के बीच हुई डील के हिसाब से स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक सर्विस को बेचने का अधिकार मिल जाएगा।
इसका मतलब ये है कि कस्टमर्स एयरटेल के रिटेल स्टोर से स्टारलिंक गियर खरीद सकते हैं और देश के दूरदराज के क्षेत्रों में उपग्रह-आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट की सेवा हासिल करने के लिए इसे स्थापित कर सकते हैं। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा, "भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की पेशकश करने के लिए SpaceX के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
स्टार लिंक डील पर क्या बोले स्पेसएक्स अध्यक्ष?
स्पेसएक्स के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी ग्वेने शॉटवेल ने एयरटेल के साथ हुए इस डील को लेकर कहा, "हम एयरटेल के साथ काम करने और स्टारलिंक द्वारा भारत के लोगों के लिए लाए जा सकने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव को जानने के लिए उत्साहित हैं।"
स्टारलिंक ने भारत में एंट्री करने के लिए महीनों तक इंतजार किया। भारत में स्टारलिंक को अपनी सर्विस शुरू करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से कड़े रेगुलेटरी प्रतिबंधों और भारत के प्रमुख टेलीकम ऑपरेटरों की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सरकार से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटित करने के बजाय इसकी नीलामी करने का आग्रह किया। उनके साथ भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल भी मस्क के स्टारलिंक के खिलाफ नजर आ रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस डील का किया समर्थन
हालांकि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मस्क का पक्ष लेते हुए कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम आवंटित करने के चलन का पालन करेगी। बता दें, इससे अंबानी और मित्तल को बड़ा झटका लग सकता है। स्पेसएक्स और एयरटेल के बीच पार्टनरशिप से एलन मस्क की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को भारत के बाजार का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। साथ ही, यह एयरटेल के स्टॉक में बदलाव भी लाएगा।
एयरटेल और स्पेसएक्स ने संयुक्त रूप से कहा है कि वे यह पता लगाएंगे कि स्टारलिंक कैसे "एयरटेल के नेटवर्क का विस्तार करने में मदद कर सकता है, साथ ही स्पेसएक्स की एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करने और उनसे लाभ उठाने की क्षमता भी।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 20:42 IST