अपडेटेड 27 November 2025 at 23:57 IST

17 साल के आदित्य ने बनाया AI टीचर रोबोट, महज 25 हजार का आया खर्च, हैरान कर रहा VIDEO

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 17 साल के आदित्य ने महज 25 हजार में एक ऐसा AI रोबोट टीचर बनाया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के कुछ बच्चे AI टीचर से हाय-हेलो कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के 17 साल के आदित्य ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे करने में बड़े-बड़े लोग फेल हो जाते हैं। आदित्य ने महज 25 हजार रुपये खर्च करके एक ऐसा AI रोबोट टीचर बना दिया है, जिसे आम लोग से लेकर कई बड़े-बड़े टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ भी हैरान हो गए हैं। आदित्य ने इसे बनने में कड़ी मेहनत की है, जिसका फल आज लोगों के सामने है। आदित्य ने जिस रोबोट टीचर को बनाया है उसका नाम 'सोफी' रखा गया है। इस रोबोट में LLM चिपसेट लगाया गया है, जिसकी वजह से वो इंसानी दिमाग की तरह काम करता है।

महज 25 हजार में बना दिया AI रोबोट टीचर

17 वर्षीय आदित्य ने जिस AI महिला रोबोट टीचर को बनाया है, उसे बनने में महज 25 हजार रुपये ही लगे हैं। इस रोबोट टीचर को बनाने में आदित्य को कई साल लगातार मेहनत करनी पड़ी, जिसके बाद आदित्य ने इसे प्रेजेंट किया। यह एक महिला रोबोट टीचर है।

हर सवाल का देती है जवाब

इस रोबोट को आदित्य ने बनाने में कई साल लगा दिए। इस महिला रोबोट टीचर की खास बात यह है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया है कि पढ़ाई से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब आसानी से दे सकती है। इस रोबोट में लगाया गया LLM चिपसेट इंसानी दिमाग की तरह काम करता है।

स्कूल के बच्चों से हाय-हेलो

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के बच्चे AI टीचर से हाय-हेलो कर रहे हैं, जिसके जवाब में रोबोट टीचर भी हाथ उठाकर जवाब दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य बुलंदशहर में इंटरमीडिएट कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र है।

सोशल मीडिया पर वायरल

AI महिला रोबोट टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई लोग आदित्य की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य लोगों से बोल रहा है कि इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर कीजिए। आदित्य आगे कहता है कि आगे बढ़ने के लिए हमे आपका सपोर्ट भी चाहिए।

ये भी पढ़ें: WPL 2026 Schedule: इस तारीख से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग 2026, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 23:53 IST