अपडेटेड 13 February 2024 at 11:46 IST
बड़े काम का है Whatsapp का नया अपडेट, स्पैम मैसेज-कॉल्स की होगी छुट्टी, नहीं कर पाएगा कोई फ्रॉड
Whatsapp New Update : अब व्हाट्स ऐप पर आने वाले स्पैम कॉल और मैसेजेस से आपको फौरन छुटकारा मिल जाएगा।
Whatsapp New Update : व्हाट्स ऐप सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप ही नहीं बल्कि ये दो लोगों को एक साथ जोड़े रखने का एक आसान और बेहतरीन जरिया है। दुनियाभर में लोग इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं। जिसा कारण कंपनी अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर आए दिन व्हाट्स ऐप में कई तरह के नए अपडेट करती है।
वहीं, व्हाट्स ऐप का यूजरबेस बड़ा होने के कारण इस पर अब आसानी से फ्रॉड भी होने लगे हैं जिससे यूर्जस को काफी डर भी सताने लगा होगा। स्पैम कॉल और मैसेजेस से परेशान यूजर्स की सेफ्टी को देखते हुए अब कंपनी ने इस ऐप में एक नया फीचर जोड़ दिया है। जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेजेस से तुरंत छुटकारा दिलाने का काम करेगा।
खास बात ये है कि व्हाट्स ऐप का ये नया फीचर सेकेंड्स में आपकी समस्या को खत्म कर आपका समय भी बचाएगा। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर ये नया फीचर है क्या, जो आपको स्पैम मैसेजेस और कॉल्स से छुटकारा दिलाने का काम करेगा।
क्या है नया व्हाट्स ऐप अपटेड?
मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप यानी व्हाट्स ऐप में यूजर्स अब नए फीचर्स की मदद से स्पैम मैसेज या स्पैम कॉल्स को फोन की लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकते हैं। अब यूजर्स को स्पैम मसैज को ब्लॉक करने के लिए फोन को ऑन करके ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी कि उन्हें अगर किसी स्पैम कॉल या मैसेज वाले नंबर को ब्लॉक करना है तो फोन की लॉक स्क्रीन से ही वह इसे ब्लॉक और रिपोर्ट कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम…
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये फीचर काम कैसे करेगा तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल, अब जैसे ही व्हाट्स ऐप यूजर्स को कोई स्पैम कॉल या मैसेज या फिर फिशिंग मैसेज का पॉप अप आएगा तो आप जब इस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें एक ऑप्शन ब्लॉक का भी होगा जिस पर क्लिक करके आप उसे फौरन ब्लॉक कर सकेंगे। लिहाजा अब आपको स्पैम मैसेज या कॉल को ऐप के अंदर जाकर नेविगेट करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे आपके समय की बचत होगी।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 11:46 IST