अपडेटेड 13 June 2022 at 14:23 IST
डिजिटल युग में बदल गया मीडिया और मार्केटिंग का स्वरूप; श्वेता यादव से जानें कैसे और क्या आए बदलाव
थिंक योर मीडिया एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जो अपनी शानदार डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं के साथ ब्रांड की छवि को बाजार के टॉप तक ले जाने पर ध्यान देती है।
बदलाव के इस युग में अब मार्केटिंग के क्षेत्र में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। सब कुछ डिजिटल तौर पर होने लगा है। SEO, SMO, SMM, कंटेंट मार्केटिंग, एड कैंपेन और सभी डिजिटल मार्केटिंग टूल की मदद से सभी अपने ब्रांड को डिजिटल युग में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। महामारी के कारण दुनिया भर के कई ब्रांड डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इंटरनेट ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां लॉकडाउन नहीं है, जबकि हर यूजर और ब्रांड महामारी का प्रकोप झेल रहा है। जो ब्रांड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं और जिनकी इनकम फिजिकल मीटिंग्स पर निर्भर हैं; उन्हें सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ऐसी कंपनियों को डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखने की ज्यादा जरूरत है। ये एक ऐसी जगह है जहां उनका व्यवसाय फल-फूल सके। थिंक योर मीडिया एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जो अपनी शानदार डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं के साथ ब्रांड की छवि को बाजार के टॉप तक ले जाने पर ध्यान देती है।
कंपनी की संस्थापक श्वेता यादव का कहना है कि ‘कंपनी बोल्ड और अपरंपरागत मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बनाने में यकीन रखती है जो ब्रांडों को सफलता की ओर ले जाता है।’ श्वेता यादव ने आगे कहा, “हमारी टीम ने दृढ़ संकल्प के साथ हर छोटी-बड़ी डिटेल को ध्यान में रखते हुए दिन-रात एक कर चुनौतीपूर्ण काम किया है जिससे अच्छे नतीजे मिल सकें। इस डिजिटल युग में, हम डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय में समेकित विकास लाने की पुरजोर कोशिश करते हैं। हमारा विजन ऐसी सेवाएं देने का है जो हमारे कस्मटर के व्यवसाय को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सके।”
श्वेता ने मीडिया कन्वर्जेंस पर बात करते हुए कहा कि “हम लोगों पर कोविड-19 का सीधा-सीधा असर देख सकते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है क्योंकि बुजुर्गों ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया है। मीडिया में बदलते परिदृश्य पर कोरोना के प्रभाव पर नीलसन रिपोर्ट की रिसर्च के अनुसार, इंटरनेट की खपत दर में 11% की वृद्धि हुई है। इंस्टाग्राम (+20%), फेसबुक (+18%) और व्हाट्सएप (+17%) जैसे प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। ओटीटी, स्मार्ट टीवी जैसे प्लेटफार्मों में भी ऐसा देखा गया क्योंकि हर किसी को अच्छा कंटेंट चाहिए। इन आंकड़ों से पता चलता है कि ब्रांड के लिए ऑनलाइन प्रेजेंस कितना मायने रखती है क्योंकि इससे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित होता है और उनसे जुड़ने में मदद मिलती है।”
उन्होंने आखिरी में कहा- “थिंक योर मीडिया की टीम ने कंपनियों को अपनी टारगेट ऑडियंस को आकर्षित करने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद की है। अपने कस्टमर्स को बाजार के केंद्र में रखना कंपनी के प्राथमिक इरादों में शामिल है।”
(Disclaimer: यह एक प्रेस विज्ञप्ति है। लेख में दिखाई देने वाले तथ्य, विश्लेषण और अनुमान रिपब्लिक भारत / रिपब्लिक वर्ल्ड / ARG Outlier Media Pvt. Ltd. के विचारों को नहीं दर्शाते हैं।)
इसे भी पढ़ें- 90 फीसदी अकाउंट की तरह कहीं काल्पनिक तो नहीं एलन मस्क की “फ्री स्पीच” थ्योरी: रचित कौशिक
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 13 June 2022 at 14:23 IST