अपडेटेड 14 February 2025 at 11:33 IST
JioHotstar: अब एक ही ऐप पर उठाएं Jiocinema और Hotstar का मजा, लॉन्च हुआ ‘जियोहॉटस्टार’
जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपनी वर्तमान सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में सक्रिय कर पाएंगे।
JioHotstar Launch: वायकॉम18 और स्टार इंडिया के विलय से नवगठित संयुक्त उद्यम जियोस्टार ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार ऑनलाइन मंच को एक साथ लाकर जियोहॉटस्टार पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की।
कंपनी बयान के अनुसार, करीब तीन लाख घंटे के मनोरंजन, खेलों के सीधे प्रसारण और 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ जियो हॉटस्टार विविध दर्शकों की जरूरतों के अनुरूप आकर्षक सदस्यता योजनाएं प्रदान करता है। इनकी शुरुआती कीमत 149 रुपये से होती है।
इसमें कहा गया, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपनी वर्तमान सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में सक्रिय कर पाएंगे।
जियोस्टार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (डिजिटल) किरण मणि ने कहा, ‘‘ जियोहॉटस्टार का मूल एक प्रभावी दृष्टिकोण है जो बेहतरीन मनोरंजन को सभी भारतीयों के लिए वास्तव में सुलभ बनाएगा। अनंत संभावनाओं का हमारा वादा यह सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव है।’’
कंपनी ने कहा, जियो हॉटस्टार हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ पेशकश करेगा, जिसमें डिज्नी, एनबीसी यूनिवर्सल पीकॉक, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी एचबीओ और पैरामाउंट शामिल होंगे। यह सभी एक ही मंच पर उपलब्ध होगा।
मंच पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्रतियोगतिाएं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं प्रसारित की जाएंगी। साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई), आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन सहित अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी तथा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगतिओं का भी इस पर प्रसारण किया जाएगा।
जियोस्टार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ‘‘ भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है... यह जुनून, अभिमान तथा साझा अनुभव है जो लाखों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार प्रशंसकों के लिए इनके सीधे प्रसारण के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी, पहुंच तथा नवाचार का संयोजन किया गया है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 11:33 IST