अपडेटेड 5 February 2022 at 11:39 IST
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया Take a Break फीचर; जानें कैसे करता है काम
Instagram New Update : अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं, तो यह खबर आपको काफी राहत देने वाली हो सकती है।
Instagram New Update : अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं, तो यह खबर आपको काफी राहत देने वाली हो सकती है। दरअसल इंटाग्राम ने एक फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘टेक अ ब्रेक’ Take a Break फीचर है। वहीं इस फीचर का यूज नाम से ही पता चल रहा है। इस फीचर से जो लोग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताते है (Instagram New Update ) वह उन यूजर को इंस्टाग्राम के बीच-बीच में खुद ही को ब्रेक लेने के लिए कहेगा। चलिए आपको बताते हैं कि फीचर कैसे करेगा काम।
इंस्टाग्राम न्यू फीचर, यूजर्स के लिए फायदा
माना जा रहा है की इस फीचर के आने के बाद अब इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स एक लिमिट्ड समय बिताने के बाद कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले सकते हैं। बता दें कि इस नए फीचर में तीन टाइम स्लॉट एड है। जिसमें पहला 10 मिनट, दूसरा 20 मिनट और तीसरा 30 मिनट शामिल है। यादी यूजर्स सेटिंग में जाकर इनमें से किसी भी टाइम स्लॉट को चुनते हैं तो उनको इतने समय तक इंस्टाग्राम यूज करने के बाद स्क्रीन एक नोटिफिकेशन (Notification) आएगा जिसमें ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा। नोटिफिकेशन आने के बाद यूजर्स यस पर क्लिक करके ब्रेक ले सकते हैं। यह फीचर डिफॉल्ट नहीं होगा। इसे आपको खुद सेट करना होगा।
इसे भी पढ़ें : Hijab Controversy: मैसूर की लड़कियों ने उडुपी के छात्रों का किया समर्थन, 'आई लव हिजाब' का चलाया अभियान
प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेना जरुरी!
मेटा में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने 'टेक ए ब्रेक' फीचर के पीछे के अपने विचार को शेयर करते हुए कहा कि, यदि यूजर्स इस सुविधा का ऑप्शन चुनते हैं, तो यह उन्हें इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। आज के समय में यूथ काफी टाइम सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर बिता रहे हैं। इसे लेकर कंपनी की लगातार काफी आलोचना हो रही है। इन सबको देखते हुए यह नया फीचर कंपनी के लिए काफी कारगर होगा।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 5 February 2022 at 11:39 IST