अपडेटेड 8 July 2023 at 18:54 IST
Threads में बढ़ती लोगों की दिलचस्पी से एलन मस्क को मिली टेंशन! अब इंस्टाग्राम हेड ने साफ किया मकसद
Instagram के नए ऐप Threads को ट्विटर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में अब इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने अपना मकसद साफ किया है।
माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Instagram के नए ऐप Threads ने भारत में जबरदस्त शुरुआत की है। जिसके बाद से Twitter के मालिक एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। थ्रेड्स इंटरनेट पर जबरदस्त हिट हो गया है और लॉन्च होने के कुछ दिनों में ही प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- क्या है थ्रेड्स ऐप को लॉन्च करने का मकसद?
- क्या ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने लॉन्च किया ऐप?
- 100 से ज्यादा देशों में Threads ऐप उपलब्ध
थ्रेड्स को लेकर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए ट्विटर के मालिक एलन मस्क की टेंशन बढ़ती दिख रही है। उन्होंने मेटा पर ट्विटर के इंटरफेस को चोरी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल जिस तरह से लोग थ्रेड्स पर अपना अकाउंट बना रहे हैं, उसे देखते हुए थ्रेड्स को ट्विटर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में अब इंस्टाग्राम हेड ने अपना मकसद साफ किया है।
क्या है थ्रेड्स का मकसद?
थ्रेड्स पर इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका मकसद किसी को रिप्लेस करने का नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि
हमारा लक्ष्य ट्विटर को हटाने का नहीं है। हमारा लक्ष्य इंस्टाग्राम पर उन ग्रुप्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म देना है। जिन्होंने वास्तव में ट्विटर को कभी नहीं अपनाया। यह उनके लिए है जो ट्विटर पर तो हैं, लेकिन बातचीत के लिए कम गुस्से वाली जगह में रुचि रखते हैं।
क्या है थ्रेड्स की खासियत?
थ्रेड्स ऐप 100 से अधिक देशों में iOS और Android पर उपलब्ध है। इसे इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेट किया जा सका है। अगर आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। थ्रेड्स को डाउनलोड करने के साथ ही लॉग इन करने पर आपके अकाउंट के सारे कॉन्टेक्ट्स थ्रेड्स पर आ जाते हैं। थ्रेड्स में ट्विटर जैसे ही फीचर्स हैं। जैसे आप ट्विटर पर टेक्स्ट लिखते थे, फोटो डालते हैं वैसे ही थ्रेड्स पर भी पोस्ट कर सकते हैं।
खास बात ये है कि थ्रेड्स पर पोस्ट की लिमिट 500 शब्द तक ही है, जबकि ट्विटर पर लिमिट पहले 280 शब्दों की थी। हालांकि ट्विटर का सब्सक्रिप्शन लेने पर 280 से ज्यादा शब्द लिखे जा सकते हैं और पोस्ट को एडिट भी किया जा सकता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 July 2023 at 18:54 IST
