अपडेटेड 9 November 2025 at 14:57 IST
Mobile phone: सावधान! आपकी पर्सनल कॉल कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है? आप तुरंत कर सकते हैं पता
Call Recording: क्या आपकी पर्सनल कॉल कोई रिकॉर्ड कर रहा है? अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो आप आसानी से कुछ ही सेकेंड में मालूम कर सकते हैं कि कोई आपकी बातचीत रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है। आइए जानते हैं कैसे?
Call Recording: आज की तारीख में किसी के पास फोन न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जब भी दूर बैठे एक-दूसरे से बात करनी होती है, तो फोन के द्वारा आसानी से कनेक्टेड हो जाते हैं। जब हम और आप किसी से बात करते हैं, तो सबसे पहले यही सोचते हैं कि हमारी बात दो लोगों के बीच ही है, लेकिन अगर आपसे यह बोल जाए कि सामने वाला व्यक्ति आपकी शब्दों को रिकॉर्ड कर रहा है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
जी हां, आजकल हर दिन ये खबरें आती रहती हैं कि किसी एक ने किसी दूसरे की बात को रिकार्ड कर लिया है और दुश्मनी निकालने के लिए किसी और को सुना रहा है। अगर रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कोई गलत तरीके से भी करता है, तो फिर मामला कुछ अधिक ही बिगड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी यह सोचते रहते हैं कि कोई आपकी पर्सनल बातों को रिकार्ड तो नहीं कर है, तो आप चंद मिनटों में मालूम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
बीप आवाज से पता चलेगा
आपकी बातचीत को कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं, इसके लिए आप बीप आवाज के माध्यम से चंद मिनटों में मालूम कर सकते हैं। जी हां, कॉल के दौरान अगर कोई बातचीत को रिकॉर्ड करता है, तो बार-बार बीप-बीप की आवाज आती है। हालांकि, कुछ फोन में रिकॉर्डिंग के समय बीप-बीप की आवाज 2-3 सेकेंड तक के लिए सुनाई देती है।
रिकॉर्डिंग वाइस मैसेज
शायद आपने सुना होगा, अगर नहीं सुना है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही किसी को कॉल करते हैं या कॉल आता है, तो वॉइस मैसेज आता है कि 'This Call Me Be Recorded'। अगर आपको इस तरह की आवाज सुनाई देती है, तो आप समझ जाए कि कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।
स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देखें
फोन पर आपकी पर्सनल बातें रिकॉर्ड हो रही है या नहीं, इसका मालूम आप स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देखकर भी पता लगा सकते हैं। जी हां, कुछ एंड्रॉइड फोन में कॉल रिकॉर्ड होने पर 'Recording Started' नोटिफिकेशन दिखाई देता है। इसके अलावा, अगर बातचीत के दौरान अजीब आवाजें आ रही हैं, तो समझ जाए कि कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 14:57 IST