अपडेटेड 9 October 2021 at 16:03 IST

गूगल सर्च ने पेश किया 'गिटार ट्यूनर' फीचर; जानें कैसे करेगा काम और क्या है इस अपडेट में खास

Google सर्च बार पर जाएं और सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए बस 'Google ट्यूनर' टाइप करें।

pc ; GOOGLE | Image: self

Google ने हाल ही में अपने यूजर के लिए एक नई सुविधा पेश की है। इस फीचर में सर्च इंजन (search engine) यूजर को अपने स्ट्रिंग वाले डिवाइस को आसानी से ट्यून बजाने की अनुमति दी है। बता दें कि इंटरनेट की दिग्गज कंपनी ने अपने सर्च इंजन में एक इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर (instrument tuner) जोड़ा है जो आपको अपने डिवाइस के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके गिटार को ट्यून करने देगा। वहीं यह नया इनबिल्ट ट्यूनर सभी ऐप स्टोर और अन्य गिटार ट्यूनिंग ऐप की तरह काम करता है। गूगल की यह सुविधा अब लाइव हो गई है और यूजर को इसे आजमाने के लिए बस एक अपडेटेड ब्राउजर और एक फोन (phone) या माइक्रोफोन (microphone) एक्सेस वाले कंप्यूटर की आवश्यकता होगी।

जानकारी के अनुसार यह सुविधा 7 अक्टूबर को उपलब्ध कराई गई थी और इसे फोन या कंप्यूटर पर माइक्रोफोन वाले ब्राउजर को अपडेट करके एक्सेस किया जा सकता है। इस फीचर को सबसे पहले Andriod पुलिस ने देखा था।

Google गिटार ट्यूनर का इस्तेमाल कैसे करें?
Google सर्च बार पर जाएं और सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए बस 'Google ट्यूनर' टाइप करें। इस सुविधा को एक्टिव करने के लिए, Google को डिवाइस के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने की अनुमति चाहिए। हालांकि, यह सुविधा अधिकांश डिवाइस पर अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है, वहीं ये आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर माइक्रोफोन की क्वालिटी इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर के आउटपुट को भी प्रभावित करती है।

Google ट्यूनर एक फिजिकल ट्यूनर की तरह काम करता है और जब यूजर गिटार पर एक स्ट्रिंग बजाता है, तो ट्यूनर तुरंत नोट को पकड़ लेता है और खेलने के लिए एक नोटिक्स डिस्प्ले पर शो करता है।

वहीं पिछले महीने की रिलीज के अनुसार, Google ने प्लेटफार्म पर कुछ सुविधाऐं जारी की थी जिसमें क्रोम 94 के लिए एक नार्मल अपडेट किया था। इसके अलावा, कुछ अन्य फीचर्स जैसे पर्यावरण के अनुकूल रूटिंग, साइकिल चालकों के लिए लाइट नेविगेशन, और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बाइक और स्कूटर की क्षमताओं से संबंधित Google मैप जानकारी शेयर करना है।

इसे भी पढ़ें : Google ने फ्लाइट बुकिंग में शामिल किए नए फीचर्स, अब यूजर्स कम कार्बन उत्सर्जन वाले विमान का कर सकेंगे चयन
 

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 9 October 2021 at 15:59 IST