अपडेटेड 11 January 2024 at 13:06 IST
नए साल पर Google Employees को झटका, डिजिटल हार्डवेयर सहित इंजीनियरिंग से सैकड़ों की छंटनी
Google Layoff : नए साल पर अल्फाबेट इंक स्वामित्व वाले गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की।
Google Layoff : नए साल पर दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने कर्मचारियों को जोरदार झटका दिया है। कंपनी एक झटके में ही हार्डवेयर, डिजिटल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट्स से एक साथ सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। वहीं फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट नेता कथित तौर पर टेक कंपनी को खुद ही छोड़ रहे हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- फिर कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है गूगल
- फिटबिट के सह-संस्थापक ने छोड़ी कंपनी
- आगे भी जारी रखेगा गूगल अपना अभियान
इसके पहले साल 2019 में गूगल ने एक और टेक कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था। तब गूगल ने इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए 2.1 बिलियन डॉलर रुपए चुकाए थे। गूगल के एक प्रवक्ता ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा, "डीएसपीए (डिवाइसेज एंड सर्विसेज) में सैकड़ों लोगों की भूमिकाओं को खत्म करने जा रहा है। इस छंटनी का सबसे ज्यादा असर 1पी एआर हार्डवेयर टीम पर पड़ेगा।"
गूगल की डिवाइस और सर्विस टीमें पिक्सल, फिटबिट डिवाइस और नेस्ट डिवाइसों के लिए जिम्मेदार थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, "हम अपनी 1पी एआर हार्डवेयर टीम में परिवर्तन कर रहे हैं, वहीं गूगल अन्य एआर जैसे हमारे उत्पादों में एआर एक्सपीरियंस और प्रोडक्ट की साझेदारी के लिए डीपली कमिटमेंट किया है।"
कंपनी के तकनीकी दिग्गज ने कहा, "यह काम हमारे नए ऑर्गनाइजेशन मॉडल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहेगा।" गूगल एक वर्किंग ऑर्गनाइजेशन मॉडल पर स्विच कर रहा है जहां फिटबिट, पिक्सल और नेस्ट हार्डवेयर इंजीनियरिंग के लिए एक जिम्मेदार टीम का गठन किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल के सभी हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के लिए एक ही लीडर होगा जो पूरी टीम को लीड करेगा।
गूगल ने ये भी बताया है कि वो छंटनी के कर्मचारियों को लेटर जारी करना शुरू कर चुका है। इसके बाद एक बार फिर गूगल इन कर्मचारियों की जगह नए कर्मचारियों के लिए आवेदन करने के लिए भर्तियां शुरू करेगा। गूगल की इस छंटनी को लेकर अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर गूगल की इस छंटनी की आलोचना की है।
यह भी पढ़ेंः चीन ने मालदीव को दोस्त बताकर उठाया मौके का फायदा
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 11 January 2024 at 12:21 IST