अपडेटेड 19 August 2025 at 10:05 IST
Whatsapp पर आए कई कमाल के फीचर्स, कॉलिंग शेड्यूल करने का भी मिलेगा ऑप्शन, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे करें इस्तेमाल?
Whatsapp: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लेकर आया है। इसके जरिए अब कॉल को शेड्यूल करने, उस पर रिएक्ट करने समेत कई दूसरे ऑप्शन मिलेंगे।
Whatsapp new calling feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई बदलाव लेकर आता रहता है। कॉलिंग और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स का भी लोग जमकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब व्हाट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कॉलिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। Whatsapp में अब ‘Schedule Calls’ नाम का एक नया फीचर पेश किया गया है।
क्या है Whatsapp का नया कॉलिंग फीचर?
इसके जरिए अब यूजर्स को व्हाट्सऐप पर अपनी कॉल शेड्यूल करने का भी ऑप्शन मिलेगा। आप इस फीचर का इस्तेमाल पर्सनल और ग्रुप दोनों तरह की कॉल के लिए कर सकेंगे। इसके अलावा भी कॉलिंग फीचर में और कई बदलाव हुए हैं।
कंपनी के मुताबिक Schedule Calls का ये फीचर अभी दुनियाभर के यूजर्स तक नहीं पहुंचा है। हालांकि धीरे-धीरे इस सुविधा को सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। आपको पर्सनल कॉल करनी हो, ग्रुप कॉल या फिर ऑफिस मीटिंग... इसके लिए आप समय तय कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं। जब कॉल शुरू होने वाली होगी तो एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
- Whatsapp के Calls Tab में जाएं। यहां आपको + बटन दिखेगा, उसे दबाएं।
- इसके बाद यहां आपको नया Schedule Call का ऑप्शन मिल जाएगा।
- आप अपने हिसाब से तारीख और समय चुनकर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं।
- इसके बाद कॉल टाइप यानी वीडियो या फिर वॉयस कॉल सिलेक्ट कर लें।
- Next बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने व्हाट्सऐप की कॉन्टेक्ट लिस्ट आ जाएगी।
- जिन लोगों को कॉल में शामिल करना है उनके नंबर जोड़े। कॉल शेड्यूल होते ही उनके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।
- कॉल शुरू होने से ठीक पहले जो लोग इनवाइटेड हैं, उनको रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलेगा।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
कॉल टैब में जाकर यूजर्स अपनी शेड्यूल कॉल्स के साथ उसमें शामिल लोगों की लिस्ट भी देख पाएंगे। कॉल ज्वाइन करने के लिए एक लिंक शेयर करने का ऑप्शन भी होगा। इतना ही नहीं शेड्यूल कॉल्स में यूजर्स को Raise Hand और दूसरे इमोजी का ऑप्शन भी मिलेगा। इसका यूज किसी भी बात पर अपना रिएक्शन देने के लिए किया जा सकेगा। Whatsapp की ओर से यह भी साफ किया गया है कि सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी। आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 10:05 IST