अपडेटेड 31 January 2026 at 17:44 IST
Vivo भारत में ला रहा नई V70 सीरीज, Snapdragon चिप, Zeiss कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
Vivo V70 Series: Vivo की नई V70 सीरीज भारतीय बाजार में जल्द आने वाली है। इस सीरीज में Vivo V70 और V70 Elite शामिल हैं, जो पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और Zeiss प्रोफेशनल कैमरा सेटअप से लैस होंगे। इसमें 6,500mAh की बैटरी और प्रीमियम डिस्प्ले भी मिलेगा।
Vivo V70 Series: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट को नया आयाम देने के लिए Vivo अपनी नई V70 सीरीज लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी ने ऑफिशियली इसकी पुष्टि भी कर दी है कि इस सीरीज में Vivo V70 और Vivo V70 Elite भारत में एंट्री करने वाले हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन्स को फेमस कैमरा मैनुफैक्चरर कंपनी Zeiss के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये डिवाइस बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्लीक डिजाइन का बेजोड़ मिश्रण होने वाला है।
पावरफुल Snapdragon चिपसेट और गेमिंग परफॉर्मेंस
Vivo ने इस बार परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं किया है। स्टैंडर्ड Vivo V70 में जहां नई जनरेशन का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिलेगा, वहीं इसके प्रीमियम वर्जन Vivo V70 Elite को और अधिक शक्तिशाली Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
यह चिपसेट न केवल मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाएगा, बल्कि गेमर्स को भी एक लैग-फ्री एक्सपीरियंसद देगा। इसके अलावा, बेहतर कूलिंग सिस्टम और X-Axis लीनियर मोटर (केवल एलीट मॉडल में) गेमिंग के दौरान शानदार वाइब्रेशन फीडबैक और स्टैबिलिटी देंगे।
Zeiss कैमरा और 1.5K इमर्सिव डिस्प्ले
फोटोग्राफी के लिए दोनों मॉडल्स में 50MP का मेन कैमरा (Sony सेंसर और OIS के साथ) दिया गया है। इसके साथ ही एक 50MP का नाइट टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जिससे 3x ऑप्टिकल जूम और प्रोफेशनल पोर्ट्रेट शॉट्स ले सकेंगे।
डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.59-इंच का 1.5K AMOLED पैनल होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह स्क्रीन धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी और क्रिस्प विजुअल्स देने में सक्षम होगी।
बैटरी और कीमत
इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी 6,500mAh की विशाल बैटरी है, जो 90W की सुपरफास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद, दोनों फोन्स का डिजाइन काफी पतला और हल्का रखा गया है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल-पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज की शुरुआती कीमत ₹45,000 से ₹55,000 के बीच हो सकती है, और इनका मुकाबला OnePlus और iQOO के फ्लैगशिप किलर फोन्स से होगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 17:44 IST