अपडेटेड 1 March 2022 at 18:58 IST
कट गया है E-Challan तो तुरंत करें Pay Online; नहीं जाना होगा पुलिस स्टेशन
Pay E-Challan Online : कोरोना महामारी के बाद कॉनटैक्ट से बचने के लिए सरकार ई-चालान प्रक्रिया लेकर आई है। जिसका अब काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।
Pay E-Challan Online : जैसा कि हम सब जानते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। देशभर के सभी राज्यों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रवाधान है। बावजूद हर दिन लाखों लोग इन नियमों को तोड़ते हैं। नियम तोड़ने वाले व्यक्ति के गाड़ी के नाम से एक चालान काटा जाता है, इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को ट्रैफिक रूल तोड़ने के खिलाफ हर्जाने के तौर पर कुछ पैसे पुलिस स्टेशन में देने होंगे। कोरोना महामारी के बाद कॉनटैक्ट से बचने के लिए सरकार ई-चालान प्रक्रिया लेकर आई है। हालांकि अभी भी कुछ लोग इस ऑनलाइन चालान प्रक्रिया से अनजान हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे ई-चालान के जरिए, स्टेशन जाने के झंझट से बचकर अपना चालान अपने फोन से भर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। ई-चालान का उद्देश्य ट्रैफिक उल्लंघन पर प्रतिबंध लगाना है।
ई-चालान से ऐसे करें पेमेंट
- आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर चालान भुगतान कर सकते हैं। और ऑनलाइन चालान सम्बंधित डिटेल चेक कर सकते हैं।
- पेज पर अपना चालान नंबर, व्हीकल नंबर या डीएल नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड ऐड कीजिए और 'गेट डिटेल्स' टैब पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आप ई-चालान के बारे में सभी जानकारी देख सकते हैं।
- पेमेंट कॉलम के तहत 'Pay Now' पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- मौजूदा ऑप्शन में से पेमेंट के तरीके का चयन करें। आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट प्राप्त होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।
ई-चालान ऐंड्रोइड मोबाइल फोन, वेब इंटरफेस परिष्कृत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। E Challan का उद्देश्य चालान प्रक्रिया का डिजिटलीकरण करना है। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है। जिसे नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम में एक बार चालान का भुगतान करने पर अगली बार से एसएमएस द्वारा नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है।
ये भी पढ़ें : Upcoming web series: 'रूद्र' से 'जलसा' तक इस महीने OTT पर आ रही ये दमदार फिल्में; यहां देखें पूरी लिस्ट
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 1 March 2022 at 18:43 IST