अपडेटेड 26 September 2021 at 19:02 IST

Amazon Great Indian Festival Sale 2021: स्मार्टफोन और अन्य सामानों पर मिलेगी भारी छूट; देखें लिस्ट

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 को बाकी दुनिया के लिए उपलब्ध होने से एक दिन पहले प्राइम मेंबर्स द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा।

pc : amazon app | Image: self

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021, 4 अक्टूबर, 2021 को शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पहले ही इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर रोमांचक ऑफर का खुलासा कर दिया है। इस सेल की अवधि के दौरान जहां कुछ नए लॉन्च होंगे, वहीं अमेजॉन इंडिया उन गैजेट्स पर भी भारी छूट लाएगी जो पहले से ही बाजार में सफल हैं। उदाहरण के लिए, हाल के दिनों में बेस्टसेलर रहे स्मार्टफोन की कीमत में कटौती होने वाली है या वे बैंक डिस्काउंट ऑफर के कैशबैक के लिए एलिजिबल होंगे।

अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 को बाकी दुनिया के लिए उपलब्ध होने से एक दिन पहले प्राइम मेंबर्स द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि प्राइम मेंबर्स एक दिन पहले अपने पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स को स्टॉक में किसी भी समस्या का सामना किए बिना खरीदारी करने में सक्षम होंगे। वहीं कई यूजर अमेजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर, अमेजॉन पे लेटर कैशबैक, बजाज फिनसर्व के जरिये से नो-कॉस्ट ईएमआई और पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने का भी लाभ उठा सकेंगे। 

अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021

आगामी प्रोडक्ट लॉन्च
Xiaomi 11 Lite NE 5G को 29 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 2021 का सबसे छोटा 5G डिवाइस होने जा रहा है। 

  • सैमसंग गैलेक्सी M52 5G 28 सितंबर, 2021 को लॉन्‍च हो रहा है। इस डिवाइस में एक वाइब्रेंट 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और एक स्लिमर चेसिस की सुविधा होगी।
  • iQOO Z5 5G फोन में स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 44W फ्लैशचार्ज की सुविधा होगी। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन में f/1.79 के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा। इसे 27 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
  • Oppo भी 1 अक्टूबर 2021 को अपनी A-सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है।

डिवाइस जिन पर छूट मिलेगी

  • सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 (Samsung Galaxy Buds 2)
  • रेडमी ईयरबड्स 3 प्रो (redmi earbuds 3 pro)
  • रियलमी बड्स वायरलेस 2 नियो (realme buds wireless 2 neo)
  • टेलीविजन सेट (television set)
  • अमेजॉन का न्यू फायर टीवी स्टिक, किंडल डिवाइस और एलेक्सा-सक्षम स्मार्ट स्पीकर। 

इसे भी पढे़ं : Twitter Update: ट्विटर के वीडियो क्वालिटी में होने जा रहा अहम बदलाव, जानें बदलाव से क्या पड़ेगा फर्क

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 26 September 2021 at 18:45 IST