अपडेटेड 20 March 2025 at 17:24 IST

'Be Your Own...', तलाक के बाद चहल ने मारा धनश्री को ताना? कोर्ट में ऐसी टीशर्ट पहन पहुंचे...लिखे शब्दों पर टिकीं सबकी निगाहें

तलाक के लिए जिस टीशर्ट को पहन चहल फैमिली कोर्ट पहुंचे, वो चर्चाओं में आ गई है। लोग कह रहे हैं कि इसके जरिए चहल ने धनश्री को ताना मार दिया है।

Follow :  
×

Share


Yuzvendra Chahal- Dhanashree Verma Divorce | Image: Instagram

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं। दोनों के तलाक पर आज (20 मार्च) को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने अंतिम मुहर लगा दी। चहल ने 4 साल पहले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर धनश्री वर्मा से शादी की थीं। अब दोनों का रिश्ता टूट चुका है।

बताया जा रहा है कि चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रूपए देने हैं, जिसमें 2.37 करोड़ वो पहले ही दे चुके हैं। अब भारतीय स्पिनर को बाकी का अमाउंट देना होगा।\

बिना कुछ कह बोल दी बड़ी बात

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर गुरुवार (20 मार्च) बांद्रा मज‍िस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे थे। बॉम्बे HC ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को तलाक की कार्यवाही पर फैसला देने का आदेश दिया था। तलाक के लिए चहल और धनश्री दोनों अलग-अलग बांद्रा के फैमिली कोर्ट पहुंचे। जहां इन दोनों को ही मास्क से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया। चहल और धनश्री ने वैसे तो कैमरे के आगे अपने तलाक पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। इस दौरान चहल ने भले ही कुछ न कहा हो, लेकिन इशारों-इशारों में वो धनश्री को ताना मानते नजर आए।

दरअसल, तलाक के लिए जिस टीशर्ट को पहन चहल फैमिली कोर्ट पहुंचे, वो चर्चाओं में आ गई है। क्रिकेटर की टीशर्ट पर जो कुछ लिखा था, उसे देख लोग कह रहे हैं कि इसके जरिए उन्होंने इशारों-इशारों में धनश्री को सुना दिया।

टीशर्ट पर लिखा ये मैसेज

जब चहल अपने तलाक पर सुनवाई के लिए कोर्ट के अंदर जा रहे थे तो इस टी-शर्ट के ऊपर उन्होंने जैकेट पहनी हुई थी, लेकिन डिवोर्स पर मुहर लगने के बाद वो बाहर निकले तो उन्हें इसे हटा दिया था। तब सबकी नजर ब्लैक टी-शर्ट पर टिक गई, जिस पर लिखा था, ‘Be Your Own Sugar daddy’ यानी अपने लिए खुद ही आर्थिक सहारा बनें, किसी दूसरे पर निर्भर न रहें। सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि इस टीशर्ट के जरिए चहल ने एलिमनी को लेकर धनश्री को ताना मार दिया है। 

शादी के 4 साल बाद टूटा रिश्ता

तलाक पर मुहर लगने के बाद युजवेंद्र चहल के वकील ने बताया कि दोनों का म्यूच्यूअल कंसेंट से डिवोर्स हो गया है। दोनों की मुलाकात कोरोना के समय लॉकडाउन के दौरान वर्चुअली तरीके से हुई थी। धनश्री ने बताया था कि चहल ने उनकी ऑनलाइन क्लास में दाखिला लिया था और उनको उनसे प्यार हो गया। ढाई महीने के प्यार के बाद दोनों ने सगाई कर ली और फिर दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के ढाई साल बाद ही दोनों के बीच अनबन  की खबरें आने लगी थीं। अब 4 साल बाद चहल और धनश्री का तलाक हो गया है।

यह भी पढ़ें: ढाई महीने का प्‍यार, शादी फिर ढाई साल बाद तलाक की अफवाह...जानें चहल-धनश्री की लवस्टोरी से लेकर डिवोर्स तक की पूरी कहानी


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 17:21 IST