अपडेटेड 27 November 2025 at 18:50 IST
WPL 2026 Schedule: इस तारीख से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग 2026, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल?
WPL 2026 Schedule: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL) का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WPL 2026 कब से खेला जाएगा और फाइनल कहां होगा, तो आइए जानते हैं।
WPL 2026 Schedule: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL) का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है। वैसे तो आज 27 नवम्बर को दिल्ली में WPL का मेगा ऑक्शन चल रहा है, लेकिन इस बीच कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि WPL का मैच कब से शुरू हो रहा है और फाइनल मैच कहां है। ऐसे में आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा कर दी गई कि साल 2026 का महिला प्रीमियर लीग मैच कब से और कहां से खेला जाएगा। BCCI ने फाइनल मैच की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
9 जनवरी से शुरू WPL
अगर बात करें कि महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL) कब से स्टार्ट हो रहा है, तो आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2026, 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। जी हां, 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। आपको यह भी बता दें कि पुरुषों का टी20 विश्व कप जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, उससे पहले ही WPL का फाइनल है।
फाइनल बड़ौदा में खेला जाएगा
9 जनवरी से शुरू महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2026 का फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने WPL 2025 का खिताब जीता था। फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर यह जीत हासिल की थी।
दीप्ति शर्मा 3.2 करोड़ में सोल्ड
आज 27 नवम्बर को दिल्ली में WPL का मेगा ऑक्शन चल रहा है। महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा 3.2 करोड़ में सोल्ड हुई है। दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 18:50 IST