अपडेटेड 17 January 2026 at 20:14 IST

WPL 2026: रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम 22 रन से हारी, लेनिंग ने लगाए तबातोड़ अर्धशतक

WPL 2026: मुंबई और यूपी के बीच शनिवार, 17 जनवरी को विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 10वां लीग मैच खेला गया और इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम को 22 रन से हार मिली। मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है।

Follow :  
×

Share


हरमनप्रीत कौर की टीम 22 रन से हारी, लेनिंग ने लगाए तबातोड़ अर्धशतक | Image: X/WPL

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में शनिवार, 17 जनवरी को 10वां लीग मैच मुंबई और यूपी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 187 रन बनाए। 
इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मैग लैनिंग के अलावा, फोएबे लिचफील्ड ने तबातोड़ अर्धशतक लगाया। 188 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम महज 165 रन ही बना पाई। ये मुंबई की लगातार दूसरी हार है। वहीं, इस जीत के साथ यूपी की टीम ने लगातार दो मैच में दो जीत दर्ज कर ली है।

मैग लैनिंग और फोएबे लिचफील्ड ने खेली तूफानी पारी

यूपी वॉरियर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। हालांकि, यूपी की शुरुआत सही नहीं था, लेकिन बाद में यूपी की कप्तान ने शानदार पारी खेली। इस मैच में मैग लैनिंग के महज 45 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं,  फोएबे लिचफील्ड में भी महज 37 गेंदों में शानदार 61 रन की पारी खेली।

हरमनप्रीत कौर रहीं फेल

इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर फेल रही है। मैच में हरमनप्रीत ने महज 18 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सबसे अधिक अमेलिया केर ने 49 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है। मुंबई को आज बल्लेबाजी में निराशा का सामना करना पड़ा।

अमेलिया केर का शानदार प्रदर्शन

मुंबई की तरफ से इस मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन अमेलिया केर का रहा। उन्होंने इस मैच में शानदार 49 रन की पारी खेली। अमेलिया केर के रन बनाने के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर की पिच पर फिर आग उगलेगा शुभमन गिल का बल्ला? आंकड़े देख कर डर जाएगी न्यूजीलैंड की टीम
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 20:14 IST