अपडेटेड 19 January 2026 at 23:43 IST
RCB की लगातार पांचवीं जीत, गुजरात जायंट्स को 61 रन से हराया, ऑलराउंडर गौतमी नाइक चमकी
WPL 2026: डब्ल्यूपीएल 2026 के 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 61 रन से हरा दिया है। यह RCB की लगातार पांचवीं जीत है। इस मैच में RCB की ऑलराउंडर गौतमी नाइक ने शानदार अर्धशतक लगाया।
WPL 2026 : वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) विजयरथ पर सवार है। सोमवार, 19 जनवरी को खेले गए मैच में RCB ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम 117 रन ही बना पाई। बेंगलुरु के लिए गौतमी नायक ने तबातोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना 26 रन बनाकर आउट हो गईं। लगातार 5 जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची है।
गौतमी नायक ने खेली दमदार पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 178 रन बनाए। RCB की तरफ से ऑलराउंडर गौतमी नाइक ने दमदार 73 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के भी लगाए। इसके अलावा, ऋचा घोष ने 27 रन और कप्तान स्मृति मंधाना ने 26 रन बनाए।
RCB की लगातार पांचवीं जीत
WPL 2026 में आरसीबी की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। डब्ल्यूपीएल में RCB मात्र एक ऐसी टीम है, जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को गुजरात जायंट्स को हराकर लगातार 5 मैच जीत चुकी है। इस जीत के साथ RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पहुंच गई है।
RCB की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई
गुजरात जायंट्स को 61 रन से मात देते ही RCB की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक प्लेऑफ में जगह बनाई है। इस मैच में आरसीबी की गेंदबाज सायाली सतघरे ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 23:19 IST