अपडेटेड 16 March 2024 at 16:10 IST
RCB की लेडी 'विराट कोहली' को फाइनल से पहले TATA ने दिया खास तोहफा, कुछ दिनों पहले किया था नुकसान
WPL 2024, MI vs RCB: आरसीबी की एलिस पेरी को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद से TATA की ओर से एक ऐसा तोहफा दिया गया जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा।
WPL 2024: डब्लूपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई के जबड़े से जीत छीनते हुए फाइनल में पहली बार अपनी जगह पक्की की।
विमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी लेडी विराट कोहली कही जाने वाली एलिस पेरी को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया और उसके बाद उन्हें टाटा की ओर से एक ऐसा तोहफा दिया गया जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा।
पैरी को मिला खास गिफ्ट
पैरी ने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को टाटा (TATA) से एक खास गिफ्ट दिया। टाटा ने पेरी को टूटा हुआ कांच का फ्रेम गिफ्ट किया। यह उस गाड़ी का कांच है जिसे पेरी ने अपने धमाकेदार छक्के से तोड़ा था। बता दें, विमेंस प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले के दौरान एलिस पैरी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एक ऐसा छक्का लगाया था जो सीधा बाउंड्री के बाहर खड़ी गाड़ी पर जाकर लगा था।
बैंगलोर में यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच के दौरान पैरी ने जोरदार छक्का लगाया और गेंद सीधे बाउंड्री के पास खड़ी कार की खिड़की से जा टकराई। उस समय पेरी का रिएक्शन भी देखने लायक था और उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि उनके पास होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा नहीं है। पैरी को उसी कांच के टुकड़ों को एक फ्रेम में जोड़कर गिफ्ट किया गया। इस गिफ्ट को लेते हुए पैरी की हंसी नहीं रुक रही थी।
एलिस पेरी के पास ऑरेंज कैप
मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की एलिस पैरी ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। एलिस पेरी ने गेंद से 30 रन देते हुए 3 विकेट झटके और बल्ले से पेरी ने 50 गेंदों पर 66 रनों की अहम पारी खेली। एलिस पेरी इस वक्त विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 15:47 IST