अपडेटेड 11 March 2024 at 19:22 IST
'आखिरी गेंद पर ऋचा के...', दिल्ली कैपिटल्स की जेस योनासेन ने बताया कि कैसे तोड़ा आरसीबी का सपना
WPL 2024: अंतिम गेंद पर रिचा के पैर के अंगूठे को निशाना बनाया था- योनासेन
WPL 2024, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स की बाएं हाथ की स्पिनर जेस योनासेन अंतिम गेंद पर शानदार यॉर्कर डालकर खुश हैं जिससे रिचा घोष एक भी रन नहीं बना पाईं और उनकी टीम ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की।
इस दिग्गज स्पिनर ने हालांकि स्वीकार किया कि सर्वाधिक विकेट चटकाने के लिए मिलने वाली ‘पर्पल कैप’ हासिल करने के बाद से वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रही हैं। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी। रिचा ने दो बड़े छक्के लगाकर समीकरण को एक गेंद पर दो रन पर ला दिया लेकिन आखिरी गेंद पर एक रन भी नहीं बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में खिंच जाता।
मैनें ऋचा के पैर के अंगूठे पर निशाना साधा: योनासेन
योनासेन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आखिरी गेंद में मैंने उसके पैर के अंगूठे पर निशाना साधा, मुझे लगता है (मैंने) अच्छा प्रदर्शन किया और शुक्र है कि यह (गेंद) सीधे शैफाली के पास गई जिसने इसे काफी तेजी से वापस किया। पिछले मैच में एक रन से दिल तोड़ने वाली हार के बाद एक रन से जीत हासिल करके अच्छा लगा।’’ यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अभी पांच मैच में 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज है।
योनासेन ने कहा, ‘‘जब से मुझे पर्पल कैप मिली है तब से मैं गेंद से काफी सामान्य प्रदर्शन कर रही हूं। आदर्श रूप से मैं विकेट लेना पसंद करूंगी लेकिन मैं उतना निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पार रही जितना शुरुआती मैचों में किया था। मैं शायद अपनी सबसे कड़ी आलोचक हूं। यह ऐसी चीज है जिसे ध्यान में रखना चाहिए और सुधार करते रहना चाहिए। मैं जिस भी टीम का हिस्सा हूं उसके लिए हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करना चाहती हूं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 19:22 IST