अपडेटेड 30 January 2026 at 23:22 IST

WPL 2026: मुंबई इंडियंस की करारी हार, GT ने प्लेऑफ में बनाई जगह, हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक बेकार

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार, 30 जनवरी को खेला गया। इस मैच को गुजरात जायंट्स ने 11 रन से जीत लिया है।

Follow :  
×

Share


मुंबई इंडियंस की करारी हार, GT ने प्लेऑफ में बनाई जगह | Image: X/WPL

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार, 30 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात ने हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। 

मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाज करते हुई निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में महज 156 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम हार गई।

एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने खेली शानदार पारी

गुजरात जायंट्स की तरफ से एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम शानदार पारी खेली। एश्ले गार्डनर 28 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के लगाए। वहीं, जॉर्जिया वेयरहम ने भी शानदार 44 रन की पारी खेली। जॉर्जिया ने 26 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। 

हरमनप्रीत कौर की पारी हुई बेकार

168 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 156 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से सबसे अधिक कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 82 रन की पारी खेली, लेकिन फिर भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए।

गुजरात जायंट्स की टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह

गुजरात की तरफ से सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही WPL 2026 के फाइनल में पहुंच चुकी है। 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 23:11 IST