अपडेटेड 10 March 2024 at 18:00 IST
‘अरे वो मैच रेफरी मेरे पीछे पड़े हुए हैं…’ WPL में तूफानी पारी के बाद ये क्या बोल गईं हरमनप्रीत कौर
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली है। इस पारी के बाद उन्होंने मैच रेफरियों को लेकर बयान दिया है।
Harmanpreet Kaur Big Comment on Match Referee: IPL के रोमांच से पहले क्रिकेट फैंस को महिला प्रीमियर लीग (WPL) का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच शानदार मुकाबला हुआ है, जिसमें मुंबई (Mumbai) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने तूफानी पारी खेली है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच शनिवार, 9 मार्च को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में WPL 2024 का 16वां मैच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत ने ऐसी आतिशबाजी की कि सब देखते ही रह गए। हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने बल्ले के साथ तहलका मचाया और विस्फोटक पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
तूफानी पारी के बाद मैच रेफरी पर दिया बड़ा बयान
मुकाबले में तूफानी पारी खेलने और टीम को जिताने के बाद हरमनप्रीत कौर ने मैच रेफरियों को लेकर बड़ा बयान दिया। हरमनप्रीत ने जिस बैट से तूफानी पारी खेली, उस बात करते हुए कहा-
जब हम लोग प्रैक्टिस कर रहे थे तो मैं ये बैट इस्तेमाल कर रही थी, मेरा मैच बैट दूसरा था। दोनों के ग्रिप में थोड़ा फर्क था। मेरा उस पर ग्रिप नहीं बन रहा था। तब मैंने सोचा, जो प्रैक्टिस वाला बैट है। उससे ही खेलकर देखती हूं और वो काम कर गया। वो मैच रेफरी मेरे पीछे ही पड़े हुए हैं। बैट चेक करे जा रहे हैं, जैसे पता नहीं मैंने बैट में क्या डाल दिया। सर कहते, जब जल्दी आउट हो जाती है तब तो कभी चेक नहीं किया। आज चेक कर रहे हो।
WPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचा मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर ने मैच में 10 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 48 गेंदों पर 95 रन की तूफानी पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने इस हाईस्कोरिंग मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 190 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में हरमनप्रीत के दमदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने 19.5 ओवर में 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई ने न केवल मैच जीता, बल्कि WPL 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला। टूर्नामेंट में हरमनप्रीत का ये दूसरा अर्धशतक है। 5 मैचों में उन्होंने 235 रन बनाए हैं और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 18:00 IST