अपडेटेड 16 March 2024 at 23:14 IST
दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच मियामी ओपन से हटे, बताई ये वजह
वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आगामी मियामी ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारण का हवाला दिया है।
World number one tennis player Novak Djokovic withdraws from Miami Open: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यह कहकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की कि उन्हें अपने निजी और पेशेवर कार्यक्रम में संतुलन बनाने की जरूरत है।
जोकोविच ने यह घोषणा ऐसे समय में की जबकि वह इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में लुका नार्डी से हार कर बाहर हो गए थे। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए मियामी ओपन से हटने की घोषणा की।
जोकोविच ने लिखा,‘‘करियर के इस चरण में मैं अपने निजी और पेशेवर कार्यक्रम के बीच संतुलन बना रहा हूं। मुझे अफसोस है कि मैं दुनिया के सबसे अच्छे और जुनूनी दर्शकों के सामने नहीं खेल पाऊंगा।’’
छत्तीस वर्षीय जोकोविच मियामी ओपन में छह बार के चैंपियन हैं। हार्डकोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 23:14 IST