अपडेटेड 5 June 2025 at 07:12 IST

'दिल टूट गया, शब्द नहीं', चिन्नास्वामी भगदड़ पर विराट कोहली का आया पहला रिएक्शन; 11 लोगों की मौत से मातम में बदला जीत का जश्न

Virat Kohli Reaction: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। जिस वक्त बाहर भगदड़ मची थी, अंदर जश्न चल रहा था। वहीं, भगदड़ की घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए विराट कोहली का पहला रिएक्शन आया है।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli on Bengaluru Chinnaswamy Stampede | Image: X, Screengrab/JioHotstar

Virat Kohli on Bengaluru Chinnaswamy Stampede: बुधवार (4 जून) को बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इस घटना ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है और कहने को मेरे पास शब्द नहीं है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब बुधवार (4 जून) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। 

RCB ने जारी किया बयान

स्टेडियम के बाहर हुई इस दुखद घटना पर क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का ऑफिशियल बयान शेयर किया, जिसमें लिखा, "हम मीडिया रिपोर्टों के जरिए मिली दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें टीम के दोपहर में आगमन की प्रतीक्षा  में पूरे बेंगलुरु में लोगों की भीड़ जुटने थी। सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। RCB दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।"

बयान में आगे बताया गया, "जैसे ही हमें इस घटना के बारे में पता चला हमने तुरंत तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया। हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें।"

विराट-अनुष्का ने जताया दुख

RCB के ऑफिशियल स्टेटमेंट को शेयर करते हुए विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं।" विराट के अलावा उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी बयान को शेयर किया है और घटना पर दुख जताया।

11 लोगों की दर्दनाक मौत

मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर आरसीबी ने अपनी पहली ट्रॉफी उठाई। आरसीबी की जीत के बाद 4 जून को आरसीबी बेंगलुरु पहुंची। विक्ट्री परेड के दौरान हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। कर्नाटक पुलिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद हालत और बेकाबू हो गए। अचानक हुई धक्का-मुक्की और घबराहट में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में 11 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।

भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि विक्ट्री परेड के दौरान एक बड़ी त्रासदी हुई है। यह हादसा चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।

यह भी पढ़ें: Chinnaswamy Stampede: RCB विक्ट्री परेड भगदड़ में 11 मौत पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 07:09 IST