अपडेटेड 10 April 2024 at 22:48 IST

डोपिंग अपराध के लिए तीन भारतीय एथलीटों पर अस्थाई निलंबन, दो पर लगा बैन

आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर भारतीय एथलीटों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच NADA ने 5 एथलीटों पर कार्रवाई की है।

Follow :  
×

Share


नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने 5 एथलीटों पर की कार्रवाई | Image: SAI

NADA Ban: ओलंपिक खेलों को भारतीय एथलीटों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने के मकसद से कड़ी ट्रेनिंग की जा रही है। इस बीच नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) भी एक्टिव हो गई है। 5 एथलीटों पर कार्रवाई की गई है।

3 पर अस्थाई निलंबन, 2 पर बैन

गोवा नेशनल गेम्स के रजत पदक विजेता स्टीपलचेज खिलाड़ी मोहम्मद नूर हसन के साथ भारत के वर्ल्ड क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के प्रतिभागी हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी को प्रतिबंधित पदार्थों की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थाई निलंबन के तहत रखा गया है। भारतीय एथलेटिक्स में डोपिंग के नवीनतम मामलों में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की ओर से लंबी दूरी के धावक जी लक्ष्मणन और धाविका हिमानी चंदेल पर भी क्रमशः दो और चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

हसन ने स्टीपलचेज में जीता मेडल

हसन ने पिछले साल फेडरेशन कप और नेशनल ओपन चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीता था। गुर्जर ने जनवरी में गया में राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन मार्च में बेलग्रेड में विश्व क्रॉस कंट्री में वह 88वें स्थान पर रहे थे। अंजलि कुमारी जनवरी में नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं। इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन वैश्विक प्रतियोगिता के लिए हुआ था, जिसमें वो 80वें स्थान पर रहीं। इन तीनों को नाडा की ओर से अस्थाई निलंबन सौंपे गए लोगों की नवीनतम सूची में शामिल किया गया है।

फिलहाल ये पता नहीं चला है कि नमूने कहां और कब एकत्र किए गए थे, हालांकि ये सामने आया है कि 2017 एशियन चैंपियनशिप में 5000 मीटर और 10,000 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्मणन पर पिछले साल 10 अगस्त से दो साल का बैन लगाया गया है। उनका नाम उन लोगों में शामिल था जिन पर या तो डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल या नाडा के डोपिंग रोधी अपील पैनल द्वारा प्रतिबंध लगाए गए थे। शीर्ष धाविका हिमानी चंदेल पर भी पिछले साल 15 जून से चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- IPL के बीच भारत के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कोहली-शमी पर कह दी बड़ी बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 22:48 IST