अपडेटेड 24 January 2026 at 19:20 IST
T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर करने के ICC के फैसले पर पाकिस्तान तिलमिलाया, गृह मंत्री नकवी बोले- दुखद, हमारे पास प्लान A-B-C...
T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश ने भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर दिया है, उसके साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है और उसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत मिलनी चाहिए।
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर करने के ICC के फैसले पर पाकिस्तानी गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ी टिप्पणी कर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा है कि बांग्लादेश के साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है और उसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत मिलनी चाहिए।
‘बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है’: नकवी
नकवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि PCB का रुख पाकिस्तान सरकार के निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है। मैंने ICC की बोर्ड मीटिंग में भी यही कहा था। आप दोहरा रवैया नहीं अपना सकते। एक देश जब चाहे कोई फैसला ले सकता है, और दूसरे देश के लिए बिल्कुल उल्टा कर सकता है। इसलिए हमने यह स्टैंड लिया है कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हो रहा है और उसे वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए। वे एक बड़े स्टेकहोल्डर हैं और उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए।"
‘पाकिस्तान सरकार फैसला लेगी’
वर्ल्ड कप के संभावित बॉयकॉट के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि इसपर पाकिस्तान सरकार फैसला लेगी। हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। ICC को बांग्लादेश के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का सुझाव देने पर नकवी बोले कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह ही एक सदस्य है। इसलिए, पाकिस्तान और भारत की तरह ही ICC को बांग्लादेश के साथ भी ऐसा करना चाहिए।
‘एक देश दूसरे देश पर हुक्म नहीं चला सकता’
नकवी ने भारत के खिलाफ बोलते हुए कहा कि एक देश दूसरे देश पर हुक्म नहीं चला सकता, और अगर ऐसा करने की कोशिश की जाती है, तो पाकिस्तान का अपना रुख होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो इसके लिए कोई प्लान B है, तो उन्होंने मजाक में कहा, "पहले फैसला तो आने दीजिए; हमारे पास प्लान A, B, C, D सब हैं।"
बता दें, बांग्लादेश ने 4 जनवरी को घोषणा की थी कि वह भारत में अपने T20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगा। इससे पहले भारत और बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद, बांग्लादेश ने ICC से अनुरोध किया था कि उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं। BCB ने इस बात का हवाला दिया था कि भारत में बांग्ला खिलाड़ी सुरक्षित नहीं हैं..।
Published By : Shashank Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 18:47 IST