अपडेटेड 2 August 2025 at 19:49 IST
साइना नेहवाल का यू-टर्न... तलाक नहीं लेंगीं? पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का किया था ऐलान, अब आया नया ट्विस्ट
Saina Nehwal- Parupalli Kashyap: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 13 जुलाई को एक पोस्ट के जरिए पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान किया था। हालांकि अब दोनों अपनी शादी को दूसरा मौका देने जा रहे हैं।
Saina Nehwal- Parupalli Kashyap news: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एकाएक चर्चाओं में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान किया। उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया। हालांकि अब साइना और पारुपल्ली फिर शादी को दूसरा मौका देने जा रहे हैं।
‘कभी-कभी दूरी आपको…’
जी हां, साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस फैसले के बारे में फैंस को जानकारी दी। बैडमिंटन प्लेयर ने पारुपल्ली कश्यप संग अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, "कभी-कभी दूरी आपको मौजूदगी का महत्व सिखाती है। लीजिए, हम फिर से कोशिश कर रहे हैं।"
13 जुलाई को पोस्ट कर दी थी अलग होने की जानकारी
इससे पहले 13 जुलाई को साइना नेहवाल ने एक पोस्ट के जरिए अपने और पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, "जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप परुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत चुन रहे हैं। मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।"
शादी से पहले लंबे समय तक किया था डेट
हालांकि दोनों अब अपनी शादी को एक और मौका देने जा रहे हैं। लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साइना और परुपल्ली साल 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ही बैडमिंटन के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग ली और एक साथ ही इस खेल में आगे बढ़े।
रिपोर्ट्स के मुताबिक साइना और पारुपल्ली साल 1997 से एक-दूसरे को जानते थे। 2004 में जब गोपीचंद ने हैदराबाद में अपनी बैडमिंटन एकेडमी स्थापित की, तो दोनों उनके अंडर ट्रेनिंग लेने चले गए। यहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। साल 2018 में शादी होने तक इनके रिलेशनशिप की किसी को भनक तक नहीं थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 19:49 IST