अपडेटेड 11 February 2024 at 17:10 IST

'वो हमें सपोर्ट कर सकती थीं, लेकिन…' पहलवान साक्षी मलिक ने उषा, मैरी कॉम पर साधा निशाना

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने पीटी उषा और मैरी कॉम पर सवालिया निशान खड़ा किया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय पहलवान साक्षी मलिक, साथ में पीटी उषा और मैरी कॉम | Image: PTI

Wrestler Sakshi Malik Targets Pt Usha and Mary Kom for not Supporting: संन्यास ले चुकी पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh ) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर महिला पहलवानों के एक समूह के विरोध प्रदर्शन को समर्थन न देने के लिए देश की जानी-मानी खिलाड़ियों पीटी उषा (PT Usha) और मैरी कॉम (Mary Kom) पर निशाना साधा है।

ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि पीटी उषा और मैरी कॉम को बेशक उनकी जैसे खिलाड़ियों द्वारा एक प्रेरणा के रूप में लिया जाता था, लेकिन उन्होंने पीड़ित महिला पहलवानों के समर्थन में कुछ नहीं बोला।

पीटी उषा, मैरी कॉम पर क्या बोलीं साक्षी? 

करीब 15 साल लंबे कुश्ती करियर में कई पदक जीतने वाली साक्षी ने रविवार, 11 फरवरी को तिरुवनंतपुरम के कनकक्कुन्नू में आयोजित ‘मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स’ (MBIFL) 2024 के तहत एक सत्र को संबोधित करते हुए पीटी उषा और मैरी कॉम को घेरा। WFI के खिलाफ अपने आंदोलन को लेकर दिग्गज खेल सितारों की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताते हुए साक्षी ने कहा कि पीटी उषा और मैरी कॉम, दोनों ने पहलवानों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई समाधान निकालने के लिए कुछ नहीं किया।

31 वर्षीय साक्षी मलिक ने कहा-

पीटी उषा मैडम हमारे प्रदर्शन स्थल पर आई थीं। हमने उन्हें अपने मुद्दों के बारे में विस्तार से बताया था। वो हमारा समर्थन कर सकती थीं, लेकिन वो हमें ये आश्वासन देने के बावजूद चुप रहीं कि वो हमारे साथ खड़ी रहेंगी और हरसंभव मदद करेंगी।

मैरी कॉम पर बात करते हुए हुईं भावुक

दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम के बारे में बात करते हुए वो थोड़ा भावुक हो गईं। दरअसल मैरी कॉम, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए गठित जांच कमेटी की सदस्य थीं। उन्होंने कहा कि जब मैरी कॉम समिति में थीं तो उन्होंने प्रत्येक महिला पहलवान की कहानियां सुनीं।

साक्षी मलिक ने कहा- 

कहानियां सुनने के बाद वो बहुत भावुक हो गईं। उन्होंने ये भी कहा था कि वो हमारे साथ खड़ी रहेंगी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला।

बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे भारत के स्टार पहलवानों ने महिला पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दिया था।

ये भी पढ़ें- भारत से करारी हार के बाद बैकफुट पर आई इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 17:03 IST