अपडेटेड 20 October 2024 at 15:06 IST

जर्मनी के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिये वरूण कुमार की भारतीय हॉकी टीम में वापसी

जर्मनी के खिलाफ 23 और 24 अक्टूबर को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये डिफेंडर वरूण कुमार की भारतीय हॉकी टीम में वापसी हुई है ।

Follow :  
×

Share


Varun Kumar | Image: Hockey India

Hockey News: जर्मनी के खिलाफ 23 और 24 अक्टूबर को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये डिफेंडर वरूण कुमार की भारतीय हॉकी टीम में वापसी हुई है । एक जूनियर वॉलीबॉल खिलाड़ी द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने के कारण वरूण पेरिस ओलंपिक और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं बना सके थे ।

फरवरी में बेंगलुरू पुलिस ने वरूण पर पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत आरोप लगाये थे जब 22 वर्ष की एक महिला ने आरोप लगाया था कि पिछले पांच साल से वरूण ने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया है और इसकी शुरूआत तब हुई जब वह नाबालिग थी ।

हॉकी इंडिया सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपों से क्लीन चिट मिलने के बाद वरूण को टीम में शामिल किया गया है । हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मिडफील्डर हार्दिक सिंह की कमी खलेगी जो ओलंपिक में लगी चोट से उबर नहीं सके हैं । इस श्रृंखला के जरिये राजिंदर सिंह और आदित्य अर्जुन लालागे पदार्पण करेंगे । गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक और सूरज करकेरा होंगे जबकि डिफेंस की कमान हरमनप्रीत के सथ जरमनप्रीत, अमित रोहिदास, वरूण कुमार और संजय संभालेंगे ।

मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, विष्णु कांत सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, मोहम्मद राहीन मौसीन और राजिंदर सिंह होंगे । एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ब्रेक के बाद मनदीप सिंह की फॉरवर्ड पंक्ति में वापसी हुई है । उनके साथ सुखजीत सिंह, अभिषेक, आदित्य अर्जुन लालागे, दिलप्रीत सिंह और शीलानंद लाकड़ा होंगे । टीम के बारे में कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा ,‘‘हम जर्मनी से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं । हमने अनुभवी टीम चुनी है और इसमें कई खिलाड़ी वहीं हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है । राजिंदर और आदित्य अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करेंगे जिन्होंने शिविर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है ।’’

भारतीय टीम 

  • गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक और सूरज करकेरा
  • डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह , अमित रोहिदास, वरूण कुमार, सुमित, नीलम संजीप सेस और संजय
  • मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, विष्णु कांत सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, मोहम्मद राहीन मौसीन और राजिंदर सिंह
  • फॉरवर्ड : मनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, अभिषेक, आदित्य अर्जुन लालागे, दिलप्रीत सिंह और शीलानंद लाकड़ा

ये भी पढ़ें- वह दिन नदीम का था , पेरिस ओलंपिक भालाफेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 October 2024 at 15:06 IST