अपडेटेड 11 February 2025 at 14:34 IST

मां के निधन के कारण जेनेसिस इनविटेशनल टूर्नामेंट से हटे टाइगर वुड्स

टाइगर वुड्स टॉरे पाइंस में होने वाले जेनेसिस इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट से यह कहते हुए हट गए कि वह अभी तक अपनी मां के अचानक निधन से नहीं उबर पाए हैं।

Follow :  
×

Share


Tiger Woods | Image: AP

टाइगर वुड्स टॉरे पाइंस में होने वाले जेनेसिस इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट से यह कहते हुए हट गए कि वह अभी तक अपनी मां के अचानक निधन से नहीं उबर पाए हैं।

टाइगर की मां कुल्टिडा वुड्स का पिछले मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वुड्स ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने इस सप्ताह खेलने की योजना बनाई थी लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार होने की अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए। मैं जानता हूं कि मेरी मां भी यही चाहती लेकिन मैं अभी तक उनके निधन से नहीं उबर पाया हूं।’’ वुड्स इस टूर्नामेंट के मेजबान भी हैं और उनके इस सप्ताह के आखिर में टॉरे पाइंस में उपस्थित रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: 'तुम STRAIGHT तो नहीं लगते', रणवीर इलाहाबादिया ने युवराज से ऐसा क्या कहा? लाइव शो में हुई गजब बेइज्जती!


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 14:34 IST