अपडेटेड 20 August 2024 at 21:52 IST
Tennis: यानिक सिनर डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी निलंबन से बचे
टेनिस के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल यानिक सिनर मार्च में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल का दोषी पाये जाने के बाद भी निलंबन से बच गये।
Tennis: टेनिस के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल यानिक सिनर मार्च में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल का दोषी पाये जाने के बाद भी निलंबन से बच गये। स्वतंत्र न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) ने अपने फैसले में माना कि सिनर ने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया था इसलिए उन्हें निलंबित नहीं किया गया। कैलिफोर्निया में जिस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें जांच में डोपिंग के लिए पॉजिटिव पाया गया था उससे अर्जित पुरस्कार राशि और अंक उनसे वापस ले लिये गये।
इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी। सिनर जून में एटीपी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पायदान पर पहुंचे थे। इटली के इस 23 साल के खिलाड़ी ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
मार्च में इंडियन वेल्स हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट के दौरान सिनर के नमूने की जांच में ‘क्लोस्टेबोल’ के निम्न स्तर की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी। यह एक प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड है जिसका उपयोग नेत्र और त्वचा संबंधी उपयोग के लिए किया जा सकता है। इसके आठ दिन बाद प्रतियोगिता से बाहर लिया गया सिनर का नमूना फिर से इसके लिए पॉजिटिव पाया गया था। आईटीआईए के अनुसार, सिनर ने कहा कि उनके परीक्षण के नतीजे ऐसे इसलिए आए क्योंकि उनकी सहायता टीम के एक सदस्य ने एक छोटे से घाव के इलाज के लिए ‘ओवर-द-काउंटर’ स्प्रे का इस्तेमाल किया जिसमें ‘क्लोस्टेबोल’ था।
आईटीआईए ने कहा कि उसने सिनर के स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया है और निर्धारित किया है कि उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था। सिनर ने सोमवार को सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता है और वह अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन में प्रबल दावेदारों में से एक होंगे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 21:52 IST